Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 06- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, छीन गई कमिंस की कप्तानी!

ऑस्ट्रेलिया ने इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। सीरीज का पहला टी-20 मैच बुधवार, 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। वहीं सीरीज के बचे हुए दो मुकाबले ऑकलैंड में खेले जाएंगे। इस स्क्वॉड को देखकर हर किसी को हैरानी हुई है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, इस वजह से BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच 106 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी करने के बाद भारत अब मौजूदा पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच के लिए आराम दिए जाने की संभावना है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IND vs ENG: क्या विराट कोहली करेंगे बचे हुए तीन मैचों के लिए वापसी? हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार, 05 फरवरी को चौथे दिन 106 रनों से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन मेहमान टीम 292 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (3/46) और रविचंद्रन अश्विन (3/72) ने तीन-तीन विकेट लिए। (पढ़ें पूरी खबर)

4) SA20 2024: Fabian Allen के साथ बंदूक की नोक पर होटल के बाहर हुई लूटपाट

SA20 2024: साउथ अफ्रीका की जारी SA20 लीग से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि टूर्नामेंट में पार्ल राॅयल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी फैबियन एलन के साथ जोहान्सबर्ग में टीम होटल के बाहर बंदूक की नोक पर लूटपाट हो गई है। इस घटना के बाद 28 वर्षीय खिलाड़ी भीतर से हिल गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IND vs ENG: आखिर क्यों रोहित शर्मा का ये वीडियो हो रहा है इतना वायरल, विराट से जुड़े हैं सारे तार

भारत ने विशाखापत्तनम में सोमवार, 05 फरवरी को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया और उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इंग्लैंड जीत के लिए 399 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और उसे चौथे दिन जीत के लिए 332 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके नौ विकेट बाकी थे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह (3/46) और रविचंद्रन अश्विन (3/72) ने उनकी बल्लेबाजी को 292 रन पर समेट दिया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) जीत के बाद कप्तान रोहित ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन युवा खिलाड़ियों का बढ़ गया मान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही खुद बल्लेबाजी में फेल हो रहे हो, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिख दी। इस दौरान टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों की इस जीत में अहम भूमिका रही, जिसे लेकर अब कप्तान ने भी बयान दिया और वो उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं काफी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज हैं तैयार, इंग्लैंड पर करेंगे लाल गेंद से कड़ा वार

टीम इंडिया के पास बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार जैसे रफ्तार के सौदागर मौजूद हैं, जो इंग्लैंड टीम को टेस्ट सीरीज में खासा परेशान कर रहे हैं। दूसरी इन गेंदबाजों को सही तरीके से आराम दिया जा रहा है, ऐसे में ये गेंदबाज फ्रेश तरीके से मैदान पर उतर पाएंगे। ऐसा ही कुछ सिराज के साथ किया गया था और अब वो वापसी के लिए तैयार हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने छोड़ा भारत, टेस्ट तैयारी करने के लिए पहुंचे इस देश

भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर वाली टेस्ट सीरीज में अब तक काफी उतार-चढाव देखने को मिले हैं। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में क्रिकेट प्रेमियों एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की। (पढ़ें पूरी खबर)

9) AUS vs WI: तीसरे वनडे में Marnus Labuschagne ने लपका केसी कार्टी का हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज मनुका ओवल, कैनबरा में खेला गया। जहां कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, मुकाबले के दौरान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। (पढ़ें पूरी खबर)

10) दादा से Prithvi Shaw की है पक्की दोस्ती, पूर्व कप्तान के घर पर युवा बल्लेबाज ने की पार्टी

रणजी ट्रॉफी के जरिए Prithvi Shaw की क्रिकेट में वापसी हो गई है, वहीं उनकी वापसी ने टीम और फैन्स को काफी राहत दी है। दूसरी ओर शॉ IPL में दिल्ली टीम से खेलते हैं, वहीं इस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली है। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज की दादा से मुलाकात हुई है और इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सामने। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp