Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sachin Tendulkar, Virat Kohli and Irani Trophy Winner. (Image Source: Getty Images/Twitter)
Sachin Tendulkar, Virat Kohli and Irani Trophy Winner. (Image Source: Getty Images/Twitter)

1. विराट कोहली तिरुवनंतपुरम से टीम इंडिया के साथ चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अभियान के बीच में टीम इंडिया का साथ छोड़ मुंबई लौट गए थे। क्रिकबज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली BCCI और भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन दोनों से अनुमति लेकर निजी कारणों से मुंबई अपने घर लौटे थे। अब खबर आ रही है कि कोहली 3 अक्टूबर की रात तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और 4 अक्टूबर को टीम के साथ चेन्नई के लिए रवाना होंगे।

2. सचिन तेंदुलकर को World Cup 2023 के लिए ICC का ग्लोबल एम्बेसडर नियुक्त किया गया

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ग्लोबल एम्बेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर की ENG vs NZ मैच के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।

3. काम ना आई बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की विस्फोटक पारी, ऑस्ट्रेलिया ने वार्म अप मैच को किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया ने 3 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैच में पाकिस्तान को 14 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों की मांग की

एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा और रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाते हुए 15 गेंदों में 37 रन बनाए। जिस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय शेयर की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. 79 रनों पर सिमटी सौराष्ट्र की पूरी टीम, Rest of India ने प्रचंड जीत हासिल कर ईरानी ट्रॉफी पर किया कब्जा

रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र के खिलाफ 175 रनों की शानदार जीत दर्ज कर ईरानी कप जीत लिया है। रेस्ट ऑफ इंडिया को यह जीत हनुमा विहारी की कप्तानी में हासिल हुई। रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 308 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सौराष्ट्र पहली पारी में 214 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. MCC के नए चेयरमैन चुने गए Kumar Sangakkara

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को Marylebone Cricket Club (MCC) का नया चेयरमैन चुना गया है। बता दें कि संगठन में संगाकारा ने पूर्व चेयरमैन व इंग्लिश कप्तान माइक गैटिंग (Mike Gatting) को रिप्लेस किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “भारत-इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया को मिलेगी हार”- जेम्स एंडरसन ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर की भविष्यवाणी

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अनुमान लगाया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ेगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का विजेता घोषित करते हुए सैम करन ने भारत को लेकर कही बेहद खास बात!

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran ने कहा है कि भारत आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। सैम करन ने आगे कहा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है इसलिए उनके खिताब जीतने की पूरी संभावना हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई भारतीय कोच की एंट्री, टीम की इस कमजोरी पर काम करेगा यह स्पेशलिस्ट कोच!

England Cricket Team ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने के ठीक दो दिन पहले भारत के साइड-आर्म स्पेशलिस्ट Saurabh Ambatkar को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में रनर-अप न्यूजीलैंड से 5 अक्टूबर को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, T20I में बने ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय

यशस्वी जयसवाल ने मंगलवार, 3 अक्टूबर को एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। वह पुरुष क्रिकेट में T20I फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए