T20 Blast 2023: मैट हेनरी और ईश सोढ़ी का शानदार प्रदर्शन, Essex को मात देकर Somerset ने 18 साल बाद जीता खिताब - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 Blast 2023: मैट हेनरी और ईश सोढ़ी का शानदार प्रदर्शन, Essex को मात देकर Somerset ने 18 साल बाद जीता खिताब

Somerset ने Essex के खिलाफ 14 रनों से जीत दर्ज कर दूसरे खिताब पर कब्जा किया।

Somerset (Photo Source: Twitter)
Somerset (Photo Source: Twitter)

T20 Blast 2023 का फाइनल Somerset और Essex के बीच 15 जुलाई को खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Somerset 145 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी Essex मैट हेनरी के शानदार गेंदबाजी के चलते 18.3 ओवरों में 131 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Somerset ने 14 रनों से जीत दर्ज कर अपने दूसरे खिताब पर कब्जा किया। Somerset इससे पहले 2005 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। फाइनल में शानदार  प्रदर्शन करने वाले मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Tom Abell ने Somerset के लिए खेली शानदार पारी

Essex के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी Somerset को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली थी। तीसरे ही ओवर में विल स्मीद मात्र (9 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद Tom Banton (20 रन) और Tom Kohler-Cadmore (19 रन) पर आउट हो गए।

जिसके बाद Sean Dickson ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेल टीम को 145 रनों के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। एसेक्स के गेंदबाज Paul Walter और Shane Snater ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। वहीं Daniel Sams और Matt Critchely के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

मैट हेनरी और ईश सोढ़ी के खतरनाक गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई Essex

Essex के ओपनर Adam Rossington एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन वह पारी के दूसरे ओवर में (19 रन) पर मैट हेनरी के हाथों विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाते हुए नजर आई। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे।

डेनियल सेम्स ने 26 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। मैट हेनरी ने 3.3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिया। वहीं Lewis Gregory के नाम 2 विकेट और Craig Overton के नाम 1 विकेट शामिल रहा।

यह भी पढ़े- जुलाई 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

यहां देखें Somerset के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन –

close whatsapp