Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 16 जुलाई 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Zaka Ashraf Yashasvi Jaiswal Cameron Green
Zaka Ashraf Yashasvi Jaiswal Cameron Green

1. एशिया कप 2023 के और मुकाबले आयोजित करना चाहता है पाकिस्तान

एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। लेकिन एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर एक नई डिमांड रख दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जुलाई को दुबई में एशियन क्रिकेट काऊंसिल बोर्ड मीटिंग के दौरान पीसीबी टूर्नामेंट में और अधिक मैचों की मेजबानी की मांग कर सकता है।

2. पहले शतक के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए यशस्वी जायसवाल, पिता ने किया बड़ा खुलासा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए यशस्वी जायसवाल ने झंडे गाड़ दिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के बाद यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे और उन्होंने अपने पिता को फोन किया। यशस्वी के पिता ने खुलासा करते हुए बताया कि, यशस्वी ने उन्हें सुबह फोन किया था और वह अपने आंसू नहीं रोक सकें।

3. दलीप ट्रॉफी फाइनल जीतने के लिए वेस्ट जोन को 116 रनों की जरूरत

दलीप ट्रॉफी 2023 फाइनल वेस्ट जोन और और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। साउथ जोन ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं दूसरी ओर वेस्ट जोन भी 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ जोन दूसरी पारी में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य मिला।

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की टीम ने सस्ते में पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, और सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया। सरफराज खान ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कप्तान प्रियांक पांचाल चौथे दिन के खेल के बाद 92 रनों पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। पांचवें दिन टीम को जीत दिलाने के लिए प्रियांक पांचाल अपनी पारी को और आगे ले जाना चाहेंगे।

4. एशेज के चौथे टेस्ट मैच से पहले बेन डकेट ने मार्क वुड को लेकर दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, सीरीज इस वक्त 2-1 पर है। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीत के हीरो मार्क वुड रहे थे। जिन्होंने वापसी करते हुए 7 विकेट लिए थे और 40 रनों की अहम पारी भी खेली थी। इसी बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि मार्क वुड सीरीज के बाकी बचे मैच खेलें। और बेन डेकट ने मार्क वुड के बल्लेबाजी की भी खूब तारीफ की।

5. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा को आया अनारकली का फोन

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक इनिंग और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की। वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा, टीम इंडिया अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह एक बीच पर फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, अनारकली का फोन था आईसक्रीम खाना बहुत जरूरी है।

6. चौथे टेस्ट से पहले टीम में अपनी भूमिका को लेकर कैमरून ग्रीन ने कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन चोटिल रहने के चलते तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, ग्रीन की जगह मिचेल मार्श ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया था। चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े बदलाव करने वाली है। ऐसी खबरें भी आ रही है कि कैमरून ग्रीन डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग भी कर सकते हैं। लेकिन कैमरून ग्रीन ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नंबर-4 से पहले बल्लेबाजी नहीं की है। ग्रीन का मानना है कि एक ऑलराउंडर के लिए नई गेंद का सामना करना और लंबे स्पेल फेंकना चुनौतीपूर्ण होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर) 

7. केरल के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई चयनकर्ता के. जयराम का हुआ निधन

केरल के पूर्व कप्तान के. जयराम का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 67 वर्ष के थे। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 1981 से 1983 तक केरल का नेतृत्व किया। रणजी ट्रॉफी के 1985-86 सीजन के दौरान उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। रणजी ट्रॉफी के 46 मैचों में उन्होंने 29.47 के औसत से 2358 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।

8. पाकिस्तान को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए: मिस्बाह-उल-हक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। लेकिन पाकिस्तान वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगा या नहीं इसे लेकर अब तक संशय बना हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह अपील की है कि वो क्रिकेट को राजनीति के साथ ना मिक्स करें और आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत का दौरा करने दे। उन्होंने कहा है कि ऐसे ही चीज बाकी किसी खेलों में देखने को नहीं मिली है और क्रिकेट को भी उसी तरीके से देखा जाना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर) 

9. वे अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं, आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही बड़ी बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज की हार पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टर्निंग ट्रैक तैयार करके वेस्टइंडीज ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। (यहां पढ़िए पूरी खबर) 

10. जसप्रीत बुमराह के बैकअप के रूप में इस गेंदबाज को तैयार करना चाहते हैं गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल रहने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अब तक बीसीसीआई द्वारा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इसी बीच गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कहना है कि  भारतीय क्रिकेट टीम को बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में अपने तेज गेंदबाजी अटैक के लिए तैयार करना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp