वे अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं, आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वे अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं, आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टीम को लेकर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज की हार पर बड़ा बयान दिया है।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टंडीज के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी और 141 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज की हार पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टर्निंग ट्रैक तैयार करके वेस्टइंडीज ने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली।

वेस्टइंडीज शायद ही पोर्ट ऑफ स्पेन में एक अलग पिच तैयार करने की कोशिश करें- आकाश चोपड़ा 

दरअसल, अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वेस्टइंडीज शायद ही पोर्ट ऑफ स्पेन में एक अलग पिच तैयार करने की कोशिश करें, क्योंकि अगर आप ऐसी पिच पर खेलते हैं, तो इसे अपनी कब्र खोदना कहा जाएगा। दरअसल, इस पिच पर आपके पास भारत को हराने का कोई मौका नहीं था क्योंकि यह एक एक स्पिनिंग सरफेस थी।

इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, अश्विन पूरी तरह से एक अलग खिलाड़ी हैं। अगर आप उनकी क्लास को देखते हैं, अगर गेंद हाथ से दूर जाती है, तो उसे बाहरी किनारा मिलता है और फिर वह गेंद को धीमी गति से फेंकते हैं। पिच होने के बाद वह टर्न हो जाती है, पैड से टकराती है या बल्ले और पैड के बीच के गैप से गुजरती है या फिर हिट होती है और फिर ऐसे उन्हें विकेट मिल जाता है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज बहुत पसंद है और उन्होंने इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिया है। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में दो विकेट लेने के लिए रवींद्र जडेजा की भी प्रशंसा की।

यहां पढ़ें: ‘ऑलराउंडर होने के नाते यह चुनौतीपूर्ण होगा’- एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने को लेकर कैमरन ग्रीन

close whatsapp