Emerging Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, सौम्य सरकार की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Emerging Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, सौम्य सरकार की हुई वापसी

इमर्जिंग एशिया कप का हिस्सा बनने पर सौम्य सरकार के पास अपने करियर की बेहतर शुरुआत करने के लिए फिर से एक मौका होगा।

Soumya Sarkar (Photo Source: Twitter)
Soumya Sarkar (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने Acc इमर्जिंग एशिया कप लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें लंबे समय बाद इस टीम में ऑलराउंडर सौम्य सरकार की वापसी हुई है। दरअसल सौम्य सरकार आखिरी बार नवंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आए थे। वहीं एक बार फिर अपनी टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।

बता दें इमर्जिंग एशिया कप का हिस्सा बनने पर सौम्य सरकार के पास अपने करियर की बेहतर शुरुआत करने के लिए फिर से एक मौका होगा। दरअसल सौम्य सरकार इस स्क्वॉड में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
बता दें उन्हें 15 सदस्यीय बांग्लादेश ए टीम में जगह मिली है जो आठ देशों के टूर्नामेंट में खेलेगी। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

सैफ हसन को बांग्लादेश टीम का कप्तान बनाया गया है

वहीं इस टूर्नामेंट के लिए सैफ हसन को बांग्लादेश टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें सैफ हसन ने अब तक 105 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3812 रन है। इस दौरान उनका औसत 38.89 का रहा। इस स्क्वॉड में उनके और सौम्य सरकार के अलावा जाकिर हसन और महमूदुल हसन जॉय जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज भी शामिल हैं।

बता दें जाकिर को इस साल की शुरुआत में एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे। दरअसल वह इस महीने की शुरुआत में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 21वीं सदी में रनों के मामले में सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

वहिं इस स्क्वॉड में मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, परवेज हुसैन इमोन, मृत्युंजय चौधरी भी हैं। ये सभी अनुभवी खिलाड़ी इस मुकाबले का हिस्सा हैं। बता दें मेहदी और रकीबुल हसन स्पिनर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। वहीं सौम्य सरकार की वापसी से इस टीम को काफी मदद मिल सकती है।

बांग्लादेश ए स्क्वॉड इस प्रकार है

सैफ हसन (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, मेहदी हसन,शहादत हुसैन, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन,  रकीबुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, तंजीम हसन, रिपन मोंडोल, मुसफिक हसन, अकबर अली, मोहम्मद नइम

यहां पढ़ें : शेल्डन जैक्सन ने टीम इंडिया में चयन के लिए बार-बार इग्नोर किए जाने पर कहा- ‘मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को

close whatsapp