साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 49 रनों से मात देने के साथ अपने सम्मान को भी बचाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 49 रनों से मात देने के साथ अपने सम्मान को भी बचाया

राइली रुसो ने इस मैच में शानदार 100 रनों की नाबाद पारी खेली।

India vs South Africa 3rd T20I (Photo Source: Twitter)
India vs South Africa 3rd T20I (Photo Source: Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल करने के साथ सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने 49 रनों से जीत हासिल करने के साथ जहां अपने सम्मान को बचाया वहीं भारतीय टीम को भी क्लीनस्वीप करने से भी रोका।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसका उन्होंने पूरी तरह से लाभ उठाया। टीम की तरफ से राइली रुसो ने जहां 100 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं क्विंटन डिकॉक ने भी 68 रन बनाए जिसके दम पर अफ्रीका ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना दिए। वहीं इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू से ही बेपटरी दिखी जिसके चलते टीम 18.3 ओवरों में 178 के स्कोर पर ही सिमट गई।

रुसो और डिकॉक के बल्ले ने दिखाया दम और टीम को पहुंचाया बड़े स्कोर पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए मुफीद इस पिच पर साउथ अफ्रीका को अपनी ओपनिंग जोड़ी से एक बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान तेंबा बावूमा सिर्फ 3 रन बनाकर इस मैच में भी पवेलियन लौट गए। यहां से क्विंटन डिकॉक और राइली रुसो ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन तक पहुंचा दिया।

इसके बाद दोनों ने लगातार तेजी के साथ ही रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। साउथ अफ्रीका की टीम को 120 के स्कोर पर दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा जो 43 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने आकर रुसो का बखूबी साथ दिया, जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। स्टब्स 18 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर जहां पवेलियन लौट गए।

वहीं रुसो 48 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे जबकि अंत में डेविड मिलर ने भी सिर्फ 5 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल थे। भारतीय टीम की तरफ दीपक चाहर और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

कार्तिक के अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने किया और भारतीय टीम को मिली हार

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभालने की कोशिश करने के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला भी शुरू किया, लेकिन 45 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका पंत के रूप में लगा जो 27 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

हालांकि पहले 6 ओवरों में भारतीय टीम 64 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन कार्तिक भी 21 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए जबकि सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। निचलेक्रम में दीपक चाहर ने 17 गेंदों में 31 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जिताने के लिए नाकाफी साबित हुई। भारतीय टीम 18.3 ओवरों में 178 रन बनाकर सिमट गई।

यहां पर देखिए साउथ अफ्रीका की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी किस तरह से अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Pintuu0/status/1577335278913880065?s=20&t=EbkTukI1ShfxgNJaz85ZaQ

close whatsapp