दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी भारतीय टीम में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगी भारतीय टीम में जगह

INDvSA, first onday
INDvSA, first onday (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 6 मैच की वनडे सीरिज का दूसरा मैच 4 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जायेगा जिसके लिए दोनों ही टीम तैयार है जहाँ दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दुसरे वनडे में वापसी करके सीरिज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी तो वहीँ भारतीय टीम इस दूसरे वनडे को भी जीतकर सीरिज में अपनी पकड को मजबूत करना चाहेगी क्योकि उसके सामने अब एक ऐसी टीम होगी जिसके कप्तान को सिर्फ 2 मैच का अनुभव होगा और विरत कोहली की सेना इसका पूरा लाभ उठाना चाहेगी.

भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मैच में लगभग सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था और टीम इण्डिया दूसरे वनडे मैच में भी उनसे इसी भूमिका की आस फिर से लगायें होगी क्योकि वे दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस सीरिज में वापसी का कोई भी मौका नहीं देना चाहती है इसीलिए भारतीय इस दूसरे वनडे मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में खेलने के लिए उतर सकती है.

ओपनिंग (शिखर धवन, रोहित शर्मा)

भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरिज के दौरान ये एक सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग की रही थी लेकिन वनडे सीरिज में भारतीय टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ काफी अच्छे से खेलते हुए दिख रहे है यदि धवन पहले वनडे मैच में रन आउट ना हुयें होते तो और भी रन बनाते और दूसरे वनडे मैच में भी रोहित और धवन ही भारतीय टीम की ओपनिंग करने के लिए एक बार फिर से उतरेंगे.

मध्यक्रम (विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव)

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम की जीत को सुनश्चित कर दिया और उनका साथ दिया चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आयें अजिंक्य रहाणे ने जिन्होंने पिछले 5 मैच वनडे मैच में लगातार अर्धशतक बनाने का काम किया है और यदि वे इस नंबर पर शानदार बल्लेबाज़ी करते है तो भारतीय टीम की एक बड़ी चिंता दूर हो जायेगी. केदार जाधव को पहले वनडे मैच में बल्लेबाज़ी करने के मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी के जरिये जरुर अपना योगदान दिया था.

विकेटकीपर और आलराउंडर (महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या)

भारतीय में जब महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हों तो उससे गेंदबाजों को कितना लाभ मिलने वाला है यह पहले वनडे के बाद सभी को पता चल गया जब कुलदीप यादव ने बयान दिया कि धोनी उनका 50 प्रतिशत काम आधा कर देते है और इसीलिए विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर से धोनी विकेट के पीछे दिखाई देंगे वहीँ आलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या खेलते हुए दिखेंगे जिनके लिए दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा अभी तक बेहद अच्छा रहा है.

गेंदबाज़ (कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह)

भारतीय कप्तान सभी को पहले वनडे में उस समय चौका दिया जब उन्होंने टीम में दो स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया क्योकि अफ्रीका में कोई भी कप्तान दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलने काफी कम ही उतरता है लेकिन कोहली एक अलग तरह के कप्तान है और इसका उनके लाभ भी मिला जब इन दोनों दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर ना सिर्फ लगाम लगायीं बल्कि उनके विकेट भी लेने का काम किया जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और यदि बात की जाएँ तेज़ गेंदबाजों की तो उसमे एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दिखेंगे.

close whatsapp