दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

आज यानी 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

Hashim Amla, 2015 India Test
Hashim Amla, 2015 India Test. (Photo by Ajay Aggarwal/Hindustan Times via Getty Images)

आज यानी 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था लेकिन वो घरेलू क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आते थे।

बता दें, हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 124 टेस्ट मुकाबलों में 46.41 के औसत और 49.97 के स्ट्राइक रेट से 9282 रन बनाए हैं। उन्होंने 181 वनडे मुकाबलों में 49.47 के औसत और 88.39 के स्ट्राइक रेट से 8113 रन जड़े हैं। 44 टी-20 में इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 33.61 के औसत और 132.06 के स्ट्राइक रेट से 1277 रन जड़े हैं। अमला ने टेस्ट प्रारूप में 28 शतक जड़े हैं जबकि वनडे प्रारूप में उनके नाम 27 शतक दर्ज हैं।

इस अनुभवी बल्लेबाज के नाम टेस्ट प्रारूप में एक तिहारा शतक भी है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 22 जुलाई, 2012 को जड़ा था। अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे। हाशिम ने किंग्स XI पंजाब के लिए भी क्रिकेट खेल रखा है और सरे की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया हुआ है। काउंटी क्रिकेट में हाशिम आमला ने कई शतक जड़े हैं।

अब समय आ गया है संन्यास लेने का: हाशिम अमला

हाशिम अमला ने अपने फेरलवेल में कहा कि, ‘द ओवल में मेरी बहुत पुरानी यादें रही है और अब समय आ गया है जब कोई दूसरा खिलाड़ी मेरी जगह ले। मैं एलक्स स्टीवर्ट का धन्यवाद कहना चाहूंगा और सरे के सभी खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ और लोगों का जिन्होंने मेरा साथ दिया। सरे बहुत ही कमाल का क्लब है। इस क्लब ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को काफी कुछ सिखाया है। मैं यही दुआ करता हूं कि सरे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करें और कई ट्रॉफी अपने नाम करें।’

हाशिम अमला ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था और तबसे ही वो टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं।

एलक्स स्टीवर्ट ने अमला के लिए कहा कि, ‘हाशिम बहुत ही शानदार क्रिकेटर और एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। उन्होंने टीम के लिए काफी किया है। हम बस यही दुआ करते हैं कि वो अपना सपोर्ट टीम को ऐसे ही देते रहे।’

close whatsapp