IPL 2024: हेड-अभिषेक की जोड़ी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मचाया तहलका, 10 ओवर के भीतर ही SRH ने LSG को दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: हेड-अभिषेक की जोड़ी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मचाया तहलका, 10 ओवर के भीतर ही SRH ने LSG को दी मात

आज यानी 8 मई को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

SRH (Pic Source-X)
SRH (Pic Source-X)

आज यानी 8 मई को खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ के खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए। टीम की शुरुआत हैदराबाद के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 12 ओवर के भीतर ही 66 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। क्विंटन डी कॉक इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस भी तीन रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए।

कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए जबकि क्रुणाल पांड्या 24 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि चार विकेट गिरने के बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवे विकेट के लिए 99 रनों की नाबाद साझेदारी की। जहां एक तरफ आयुष बडोनी ने 30 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55* रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 48* रन बनाए।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 10 ओवर के भीतर ही जीत लिया। टीम की सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 167 रनों की नाबाद साझेदारी की। उन्होंने 9.4 ओवर में ही यह मैच अपने नाम किया। जहां एक तरफ ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89* रनों की आक्रामक पारी खेली वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 75* रनों का योगदान दिया।

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। सनराइजर्स हैदराबाद को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने लखनऊ को करारी शिकस्त दी।

https://twitter.com/FysalAfzal/status/1788251426642071765

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए