IPL 2024: RCB के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH का टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ाया, पावरप्ले के भीतर गंवाए 4 महत्वपूर्ण विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH का टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ाया, पावरप्ले के भीतर गंवाए 4 महत्वपूर्ण विकेट

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए।

SRH vs RCB (Pic Source-X)
SRH vs RCB (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 43 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कोहली के अलावा रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पांच ओवर के भीतर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। इनफॉर्म बल्लेबाज ट्रैविस हेड आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर आउट हुए। ट्रैविस हेड का विकेट विल जैक्स ने झटका।

स्वप्निल सिंह ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

हेड के अलावा अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा का विकेट यश दयाल ने अपने नाम किया। यही नहीं एडन मार्करम भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। एडन मार्करम को स्वप्निल सिंह ने अपना शिकार बनाया। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में आरसीबी टीम में शामिल हुए स्वप्निल सिंह ने फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसको एडन मार्करम बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और एलबीडब्लू हो गए।

विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और तीन गेंदों में एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन का विकेट भी स्वप्निल सिंह ने चटकाया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है।

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया है। हालांकि, इस मुकाबले में चेज करते हुए टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। सनराइजर्स हैदराबाद को अगर आरसीबी के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 207 रन बनाने होंगे।

जहां एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में इस समय तीसरे पायदान पर है वहीं आरसीबी दो अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए