SRH vs LSG: 1st Innings, Video Highlights: बडोनी-पूरन की उमदा पारियों के चलते लखनऊ ने बोर्ड पर लगाए 165 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

SRH vs LSG: 1st Innings, Video Highlights: बडोनी-पूरन की उमदा पारियों के चलते लखनऊ ने बोर्ड पर लगाए 165 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बोर्ड पर लगाए।

SRH vs LSG
Ayush Badoni & Nicholas Pooran (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, SRH vs LSG: 1st Innings, Video Highlights: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। पॉइंटस टेबल में हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे और लखनऊ 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगाए हैं, आयुष बडोनी ने सर्वाधिक 55 रनों की नाबाद पारी खेली।

SRH vs LSG: पावरप्ले में लखनऊ ने गंवाए थे दो बड़े विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा था। क्विंटन डी कॉक 5 गेंदों में मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए थे। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डी कॉक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन डीप बैकवर्ड square leg पर नीतिश कुमार रेड्डी ने शानदार कैच पकड़ा था।

फिर मार्कस स्टोइनिस पांचवें ओवर में मिड-ऑन पर सनवीर सिंह को कैच थमा बैठे। स्टोइनिस 5 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए। लखनऊ ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 27 रन बनाए थे।

10वें ओवर में पैट कमिंस के शिकार बने केएल राहुल

शुरुआती दो झटकों के बाद कप्तान केएल राहुल की जिम्मेदारी बढ़ गई थी, लेकिन वो एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। राहुल 10वें ओवर में पैट कमिंस के खिलाफ विकेट गंवा बैठे, उन्होंने 33 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन टी नटराजन ने फाइन लेग पर अच्छा कैच पकड़ा।

क्रुणाल पांड्या भी आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वह पैट कमिंस के हाथों रन आउट हो गए। टी नटराजन द्वारा डाले गए 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल ने सिंगल चुराने की कोशिश की थी। पैट कमिंस ने थ्रो किया और गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली।

SRH vs LSG: आयुष बडोनी ने 28 गेंदों में ठोका अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने टीम के लिए 30 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। पूरन और बडोनी के बीच पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी भी हुई।

भुवी ने लखनऊ के खिलाफ की किफायती गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 12 रन देकर दो विकेट चटकाया। उन्होंने पावरप्ले में क्विंटन डी कॉक (2) और मार्कस स्टोइनिस (3) का विकेट चटकाया था। वहीं कप्तान पैट कमिंस के नाम एक विकेट शामिल रहा।

close whatsapp