कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका टीम वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को दे सकती है मात, जाने पूरा स्क्वॉड - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका टीम वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को दे सकती है मात, जाने पूरा स्क्वॉड

श्रीलंका टीम की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे।

Srilanka Team (Pic Source-Twitter)
Srilanka Team (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका टीम का प्रदर्शन साल 2023 में काफी निराशाजनक रहा था। टीम कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी। हालांकि 2024 में टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी।

श्रीलंका को अब जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। श्रीलंका क्रिकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। श्रीलंका टीम की कप्तानी कुसल मेंडिस करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी इस वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: अंतिम 6 विकेट खोए बिना रन बनाए, यह हाल रहा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में

यह है जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की फाइनल वनडे टीम:

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, साहन अराचिगे, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालेग, जेफरी वांडरसे, दुष्मंता चमीरा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, नुवानिंदु फर्नांडो, जनिथ लियानगे, महीष तीक्षणा, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा( फिटनेस पर निर्भर)।

जहां एक तरफ बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, साहन अराचिगे, दासुन शनाका अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में युवा खिलाड़ी बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहेंगे।

जिम्बाब्वे टीम की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई बड़ी टीमों को करारी शिकस्त दी है। जिंबॉब्वे को उनके घर में हराना इतना आसान नहीं और श्रीलंका को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है।

कुसल मेंडिस का कप्तान के रूप में अभी तक इतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ वो अच्छी कप्तानी और बल्लेबाजी करने को देखेंगे। टीम के पास दासुन शनाका भी है और वो अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। अब देखना यह है कि जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में श्रीलंका मात दे सकता है या नहीं? सिर्फ वनडे सीरीज को ही नहीं बल्कि टी20 सीरीज को भी श्रीलंका टीम अपने नाम करना चाहेगी।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?