Asian Games 2023: एशियन गेम्स में श्रीलंका का नेतृत्व करेंगे सहान अराचिगे, 15-सदस्यीय युवा टीम पर डालिए एक नजर
श्रीलंका को एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा।
अद्यतन - Sep 20, 2023 5:36 pm

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने 20 सितंबर को चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 के लिए युवा और होनहार खिलाड़ियों की मजबूत टीम की घोषणा की है। एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम को देखकर लग रहा है कि यह एक श्रीलंका ए टीम है, जिसका नेतृत्व सहान अराचिगे करेंगे।
इस टीम में एशेन बंडारा ने सर्वाधिक 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि नुवानिदु फर्नांडो और नुवान तुषारा ने चार-चार मैच खेले हैं, जबकि सहान अराचिगे ने दो ODI मैच खेले हैं। हालांकि, श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेला है, और साथ ही अधिकांश खिलाड़ियों को श्रीलंका ‘ए’ टीम के लिए खेलने का काफी अनुभव है, तो वे विरोधी टीम को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं।
एशियन गेम्स 2023 में सहान अराचिगे होंगे श्रीलंका के कप्तान
इस बीच, श्रीलंका की बल्लेबाजी यूनिट में विकेटकीपर लाहिरू उदारा, अहान विक्रमसिंघे और ऑलराउंडर लाहिरू समरकून, निमेश विमुक्ति, रानीथा लियानाराच्ची, सचिथा जयतिलका और रविन्दु फर्नांडो है। जबकि नुवान तुषारा को तेज गेंदबाजी विभाग में इसिथा विजेसुंदरा और ऑलराउंडर समराकून और लियानाराची सपोर्ट करेंगे। वहीं स्पिन विभाग में लेग-स्पिनर विजयकांत व्यासकांत, निमेश विमुक्ति, रविन्दु फर्नांडो और सहान अराचिगे हैं।
आपको बता दें, श्रीलंका को एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा और वे अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में सभी मैच टी-20 प्रारूप में खेले जाएंगे। एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट प्रतियोगिता के आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से टकराव के कारण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों ने चीन के हांगझू में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपनी सेकंड-स्ट्रिंग टीमों को भेजने का फैसला किया है।
यहां देखिए एशियन गेम्स 2023 के श्रीलंका का स्क्वॉड:
लसिथ क्रूसपुल, शेवोन डेनियल, एशेन बंडारा, सहान अराचिगे (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, लाहिरु उदारा (विकेटकीपर), रविन्दु फर्नांडो, रानीथा लियानाराच्ची, नुवानिदु फर्नांडो, सचिथा जयतिलका, विजयकांत वियास्कंथ, निमेश विमुक्ति, लाहिरू समराकून, नुवान तुषारा, इसिथा विजेसुंदरा