श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस युवा खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे से तुरंत वापस बुलाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस युवा खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे से तुरंत वापस बुलाया

मिसारा श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे के 18 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किए गए थे।

Kamil Mishara had “entertained a visitor” in his hotel room, thereby violating the players’ code of conduct. (Photo Source: Twitter)
Kamil Mishara had “entertained a visitor” in his hotel room, thereby violating the players’ code of conduct. (Photo Source: Twitter)

बांग्‍लादेश दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कामिल मिसारा पर श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सख्त कार्रवाई की है। कामिल को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बोर्ड ने उनको तत्काल प्रभाव से वापस घर बुलाया है। बता दें कि, मिसारा श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे के 18 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किए गए थे लेकिन उनको दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो तुरंत ही वापस अपने घर लौट रहे हैं। इस समय श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में दूसरा टेस्ट मुकाबला ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान में 143 रन बना लिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से उनके एक सूत्र ने बताया कि, होटल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि, कामिल मिसारा के होटल रूम में उनका कोई जानने वाला उनसे मिलने आया था जिसका मतलब है कि उन्होंने खिलाड़ियों के आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

श्रीलंका के लिए तीन टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं कामिल मिसारा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कामिल मिसारा को वापस बुलाने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कामिल मिसारा को उनके टूर अनुबंध में दर्शाए अनुसार खिलाड़ी के आचरण/व्यवहार को नियंत्रित करने वाले नियमों के कथित उल्लंघन (क्लॉज नंबर 1 (जे)) के लिए बांग्लादेश से वापस बुलाने का फैसला किया है।

इसी वजह से मिसारा, जो श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, उनको तुरंत वापस श्रीलंका जाना होगा। इसी के साथ श्रीलंका क्रिकेट उनसे पूरे मामले की पूछताछ करेगी उसके बाद वो मिसारा को लेकर फैसला सुनाएगी। श्रीलंका की रिलीज पत्रिका के मुताबिक, हमने होटल का सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिया है और अब हम कामिल मिसारा से पूछताछ करेंगे।

बता दें कामिल इस साल श्रीलंका के लिए तीन टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। वो अब टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए डेब्यू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp