टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले श्रीलंका की टीम ओमान में खेलेगी 2 मैचों की टी-20 सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले श्रीलंका की टीम ओमान में खेलेगी 2 मैचों की टी-20 सीरीज

श्रीलंका और ओमान को टी-20 वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुप में जगह दी गई है।

Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में किया जाएगा। इस बड़े इवेंट से पहले ओमान की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज भी अपने देश में खेलेगी। यह वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों को वहां पर अपनी तैयारियां परखने के लिए काफी शानदार मौका है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन लगभग 5 साल के बाद किया जा रहा है।

ओमान और श्रीलंका की टीम को वर्ल्ड कप में अलग-अलग ग्रुपों में जगह दी गई है, लेकिन इस टी-20 सीरीज से दोनों को बड़े इवेंट से पहले अच्छा अभ्यास का मौका मिल जाएगा। इस दौरे की को लेकर श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डी सिल्वा ने सभी को जानकारी दी है। वहीं पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी और मौजूदा ओमान टीम के कोच दुलीप मेंडिस ने भी अपने बयान में कहा कि हमें इस बात के बेहद खुशी है कि श्रीलंकाई टीम ने ओमान के साथ टी-20 सीरीज खेलने का फैसला किया है।

मेंडिस ने कहा कि, ओमान के पास फुल स्ट्रेंथ श्रीलंका टीम के खिलाफ खेलने का शानदार मौका है, जो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हमारी तैयारियों को और भी बेहतर करेगा। इन 2 टी-20 मैचों से दोनों ही टीमों को पिच और हालात का बेहतर तरीके से अंदाजा वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले हो जाएगा।

भारत के खिलाफ जीती थी, टी-20 सीरीज

श्रीलंका की टीम ने कुछ समय पहले ही अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात देते हुए लंबे समय के बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी। हालांकि भारतीय टीम ने उन्हें पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में जरूर 2-1 से मात दी थी।

टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की हार का प्रमुख कारण पहले मैच के बाद क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के साथ बाकी 7 से 8 खिलाड़ियों को उनके नजदीकी संपर्क में आने के वजह से क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिसके चलते कई नए खिलाड़ियों को आखिरी के 2 टी-20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था।

close whatsapp