दिल्ली के पल्यूशन ने बढ़ा दी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मुसीबत - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली के पल्यूशन ने बढ़ा दी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मुसीबत

Sri Lankan players wear masks
Sri Lankan players wear masks. (Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने अपने धमाकेदार छक्कों की मदद से दोहरा शतक जड़ा जो श्रीलंका के लिए बड़ी चुनौती है. तो वही दूसरी ओर दिल्ली के पल्यूशन ने भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मुसीबत बढ़ा दी.

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी बार-बार सांस लेने की परेशानी का जिक्र कर मैच को रोक रहे थे. क्योंकि मैदान के अंदर दिल्ली के पल्यूशन का असर मैदान के अंदर भी दिखा. जिसका खतरा श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भी सताने लगा श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पल्यूशन से घबराता देख कप्तान विराट कोहली ने 536/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. मैदान के अंदर श्रीलंकाई खिलाड़ी दिल्ली के पल्यूशन से बचने के लिए मास्क लगाए हुए भी दिखे.

मैदान में पल्यूशन की वजह से श्रीलंका के फास्ट बॉलर को बार-बार दिक्कत आ रही थी जिसकी वजह से वह खेल को थोड़ी देर देर पर रोक रहे थे. बार-बार खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए मैच के रेफरी ने डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी समझा लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि पल्यूशन का स्तर उतना ज्यादा भी नहीं है कि मैच को रोका जा सके. जिसके बाद मैच को शुरु किया गया इस दौरान 10 मिनट तक मैच रुका रहा. अगर पल्यूशन की वजह से मैच को रोका जाता तो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होता कि पल्यूशन की वजह से किसी मैच को रोका जाता.

वही दिल्ली के पल्यूशन की बात की जाए फिरोजशाह कोटला मैदान के पास ITO इलाके में पल्यूशन का स्तर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. दिल्ली में पल्यूशन के स्तर को देखते हुए कुछ दिन पहले ही भारत केे कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था जिसमें उन्होंने अपील की थी की पल्यूशन को रोकने के लिए हम लोगों को मिलकर इसका सामना करना होगा.

close whatsapp