दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चोथे वनडे मैच के बाद विराट कोहली के नाम पर दर्ज हुए ये रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चोथे वनडे मैच के बाद विराट कोहली के नाम पर दर्ज हुए ये रिकॉर्ड

Heinrich Klaasen and Andile Pehlukwayo of South Africa. (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)
Heinrich Klaasen and Andile Pehlukwayo of South Africa. (Photo by GIANLUIGI GUERCIA/AFP/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में चली आ रही अपने हार का सिलसिला चौथे वनडे मैच में खत्म कर दिया जिसमे उनके लिए पिंक जर्सी में का भाग्य एक बार फिर से काम आ गया. भारतीय टीम ने इस मैच में 50 ओवर के बाद 289 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाएं थे जिसके बाद बारिश के कारण इस मैच में अफ्रीका की टीम को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य मिला जिसके बाद के समय अफ्रीका की टीम को 11 ओवर में 100 रन बनाने थे लेकिन मिलर और हेनरिच कालेसन ने इस मैच को भारत की गिरफ्त से काफी दूर कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी.

चौथे वनडे मैच के दोनों ये रिकॉर्ड दोनों टीमों के नाम पर दर्ज हुए :

1. शिखर धवन तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने जोहान्सबर्ग के मैदान में शतक लगाया हो इससे पहले सौरव गांगुली 127 रन और सचिन तेंदुलकर 101 रन 2001 के दौरे पर अफ्रीका की टीम के खिलाफ इस मैदान में शतक लगा चुके है और सभी शतक पर भारतीय टीम को हार सामना करना पडा है.


2. शिखर धवन 9 वे और पहले ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गयें है जिन्होंने अपने 100 वनडे मैच में शतक लगाया हो इससे पहले सौरव गांगुली के नाम पर 100 वनडे मैच में 97 रन का स्कोर सबसे अधिक था.


3. युजवेंद्र चहल ने चौथे वनडे मैच में 12.36 के इकॉनमी रेट से रन दिए जो दूसरा सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा. अपने 5.3 ओवर की गेंदबाजी में चहल ने 68 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. सौरव गांगुली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 5 ओवर में 12.4 के इकॉनमी रेट से 1999 में टोरंटो वनडे में 62 रन दिए थे.


4. 27 वनडे मैच के बाद किसी भारतीय ओपनर खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाया है इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्डकप के मैच में नामिबियाँ के खिलाफ 152 रन की पारी खेली थी.


5. विराट कोहली ने इस वनडे सीरीज में अब तक 393 रन बना चुके है जो अभी तक दोनों देशो के बीच खेली गयीं किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक है. कोहली ने 2015 में डी विलियर्स के 358 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो उन्होंने भारत के दौरे पर वनडे सीरीज में बनायें थे.


6. विराट कोहली ने एक कप्तान के रूप में 393 रन इस वनडे सीरीज में बना चुके है जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय कप्तान का सबसे अधिक है उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड 330 रन जो श्रीलं का के खिलाफ पिछले साल सीरीज में बनाया था उसे ही तोड़ दिया.


7. एन्डिले फेहलुकायो ने भारत के खिलाफ अपने 23 रन की नाबाद पारी के दौरान 460 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का सबसे अधिक स्ट्राइक रेट है अभी तक कम से कम पांच गेंद खेलने के बाद. इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने 7 गेंदों में 29 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में खेली थी जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 414.28 का था जो जोहान्सबर्ग के मैदान में ही खेला गया था. सुनील नारायण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में वनडे मैच के दौरान 400 के स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों में 28 रन बना दिए थे.


8. विराट कोहली अभी तक इस दौरे पर 679 रन बना चुके है जो किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा एक दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर है इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2006 के वेस्टइंडीज के दौरे पर 645 रन बनाएं थे.


9. दक्षिण अफ्रीका में किसी भी दूसरी टीम के कप्तान के रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर आ गयें है. कोहली ने अभी तक इस दौरे पर 679 रन बना चुके है इससे पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 2003/04 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 627 रन बनाएं थे.


10. धवन ने 100 वनडे मैच पूरे होने के बाद 4309 रन बना चुके थे जो दूसरा सबसे अधिक है. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम पर 100 वनडे मैच में 4804 रन बना चुके थे.

close whatsapp