IPL 2024: मुझे पूरा भरोसा है कि पैट कमिंस की कप्तानी में SRH आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करेगा: स्टीव स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुझे पूरा भरोसा है कि पैट कमिंस की कप्तानी में SRH आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करेगा: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के मुताबिक जब भी पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तब उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Steve Smith and Pat Cummins
Steve Smith and Pat Cummins. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस चीज पर पूरा भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाएंगे। स्टीव स्मिथ के मुताबिक जब भी पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तब उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

बता दें, पैट कमिंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हैं। पैट कमिंस को एडन मार्करम की जगह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें, पैट कमिंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

एडन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2013 में काफी खराब रहा था। टीम ने 14 मैच में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी और लीग स्टेज मैच में उन्होंने सिर्फ आठ अंक हासिल किए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले स्थान पर थी।

PTI रिपोर्ट के मुताबिक पैट कमिंस को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी काफी अच्छी तरह से करेंगे। डेनियल विटोरी भी टीम के मुख्य कोच हैं और यह दोनों ही साथ में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी बेहतरीन काम कर चुके हैं।’

पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘जब भी पैट कमिंस को कप्तानी की भूमिका दी गई है उनके खेल में भी निखार देखने को मिला है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं देखना चाहूंगा कि इस साल सनराइजर्स हैदराबाद उनकी कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को कोलकाता की ईडन गार्डन में खेलेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए