दक्षिण अफ्रीका की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम देख हैरान है स्टीव वॉ, दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम देख हैरान है स्टीव वॉ, दिया बड़ा बयान

स्टीव वॉ के मुताबिक यह टेस्ट क्रिकेट का अंत है और आईसीसी और बाकी कुछ बोर्ड को साथ मिलकर इसको बचाना चाहिए।

Steve Waugh (Pic Source-Twitter)
Steve Waugh (Pic Source-Twitter)

हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। इस दक्षिण अफ्रीका टीम में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दरअसल SA20 2024 में सीनियर खिलाड़ी खेलेंगे और यही वजह है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस बात से काफी निराश है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखा है। स्टीव वॉ के मुताबिक यह टेस्ट क्रिकेट का अंत है और आईसीसी और बाकी कुछ बोर्ड को साथ मिलकर इसको बचाना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम की तस्वीर साझा की और उन्होंने लिखा कि, ‘क्या यह टेस्ट क्रिकेट के खत्म होने का निर्णायक समय है? निश्चित रूप से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के साथ आईसीसी को इस खेल को खत्म होने से बचने के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘सबसे पहले सभी टेस्ट खिलाड़ियों को प्रीमियम और बराबर मैच फी देनी चाहिए। इतिहास किसी चीज को लेकर अच्छा होना चाहिए। अगर हम खड़े रहते हैं और आंकड़े देखे हैं तो ब्रैडमैन, ग्रेस और सोबर्स सब की विरासत खत्म हो जाएगी।’

यह रहा स्टीव वॉ का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Steve Waugh (@stevewaugh)

बता दें, दक्षिण अफ्रीका इस समय भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 फरवरी से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा और अंतिम मैच 13 फरवरी से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी नील ब्रांड को सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआने ओलिवियर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए