आईपीएल 11 में इस महिला एंकर के पति की लगी सबसे कम बोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 में इस महिला एंकर के पति की लगी सबसे कम बोली

Mayanti Langer
Mayanti Langer. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल सीजन 11 में टीम के खिलाड़ियों की बोली लग रही है और बोली में एक स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर के पति स्टुअर्ट बिन्नी की बोली सबसे कम लगी है. राजस्थान रॉयल्स ने हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में है उन्हें खरीद लिया है. जबकि पिछले बार रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने बिन्नी को करोड़ों में खरीदा था. मगर इस बार बिन्नी पर उनका ध्यान नहीं गया.

स्टुअर्ट बिन्नी कर्नाटक के रहने वाले हैं और यह भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं बिन्नी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक महिला स्पोर्ट्स एंकर के पति भी हैं जिनका नाम मयंती लैंगर है. मयंती क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के लिए भी एंकरिंग करती हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर साल 2012 में शादी की थी. मयंती लैंगर ने टीवी जनर्लिस्ट की कैरियर की शुरुआत जी स्पोर्ट्स से की थी जिसके बाद वह कई नेशनल इंटरनेशनल चैनल के लिए एंकरिंग कर चुकी हैं. वहीं अगर स्टुअर्ट बिन्नी की बात की जाए तो बिन्नी को पहली बार भारत के लिए इंग्लैंड दौरे में चुना गया था राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया.

क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर देश के बड़े खेल पत्रकारों में जानी जाती है. मयंती लैंगर मेजर जनरल संजीव लैंगर की बेटी हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स की प्राइम एंकर भी है. मयंती लैंगर कई बार अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी का भी इंटरव्यू लेते टीवी पर नजर आती हैं. लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी पर लगी सबसे कम बोली से उन्हें जरूर दुख हुआ होगा.