वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को विराट से टी-20 क्रिकेट का ABCD सीखने की जरूरत है- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को विराट से टी-20 क्रिकेट का ABCD सीखने की जरूरत है- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान

पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के बाद विराट कोहली आत्मविश्वास से भरपूर होंगे।

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला मेलबर्न में 23 अक्टूबर को देखने को मिला। ICC T20 विश्व कप 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का सामना रोहित शर्मा की टीम इंडिया से हुआ। दोनों टीमों के बीच ऐसा रोमांचक मैच देखने को मिला कि क्रिकेट फैंस ने दातों तले उंगलियां दबा ली।

पाकिस्तान से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की 113 रनों की ठोस साझेदारी ने मैच  का रंग बदल दिया। विराट क्रीज पर अंत तक डटे रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

विराट ने इस मैच में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 गेदों में नाबाद 82 रनों की अपने करियर की एक शानदार पारी खेली। पूर्व भारतीय कप्तान की इस पारी की तारीफ पूरी दुनिया भर में हुई, लेकिन अब विराट की इस शानदार पारी को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने वेस्टइंडीज टीम को नसीहत दी है, जो ICC T20 विश्व कप 2022 के पहले दौर से ही बाहर हो गई थी।

पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने वेस्टइंडीज को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, एक महत्वपूर्ण मुकाबले (भारत-पाक) में इस तरह के प्रदर्शन से वह उत्साहित थे और टीमों को कोहली की इस पारी का हवाला देते हुए लॉ ने कहा ‘अगर आप टी-20 क्रिकेट खेलना या सीखना चाहते हैं, तो बस उस पारी की एक कॉपी ले लीजिए।’

इसके अलावा लाॅ ने कहा कि ‘इस तरह आप टी20 क्रिकेट खेलते हैं! अगर वेस्टइंडीज देख रहा है, तो आपको इसी तरह टी-20 क्रिकेट खेलना हैं। उनके (कोहली) के पास सब कुछ था- तकनीक, अनुग्रह, शक्ति, विकेटों के बीच आक्रामक तरीके से दौड़ना। साथ ही उन्होंने कहा आपको और कुछ नहीं चाहिए। मैंने कोई रिवर्स स्वीप नहीं देखा, कीपर के सिर पर कोई रैंप नहीं देखा, मैंने अच्छे शुद्ध क्रिकेट शॉट्स देखे।’

close whatsapp