द्विपक्षीय सीरीज के लिए ICC द्वारा नियुक्त पहली महिला न्यूट्रल अंपायर बनने जा रही हैं सू रेडफर्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

द्विपक्षीय सीरीज के लिए ICC द्वारा नियुक्त पहली महिला न्यूट्रल अंपायर बनने जा रही हैं सू रेडफर्न

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे और तीन T20I मैच 27 जनवरी से खेले जाएंगे, जहां रेडफर्न अंपायरिंग करेगी।

Sue Redfern. (Image Source: Getty Images)
Sue Redfern. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 17 जनवरी को घोषणा की है कि सात महिला न्यूट्रल अंपायर आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज में एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर्स के अंपायरों के बराबर मैच-डे वेतन के साथ अंपायरिंग करेंगी।

सू रेडफर्न (Sue Redfern) द्विपक्षीय सीरीज में अंपायरिंग करने वाली ICC द्वारा नियुक्त पहली महिला न्यूट्रल अंपायर बन जाएंगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप और T20I मुकाबलों में बतौर मैच अधिकारी मैदान में उतरेगी।

Sue Redfern को ICC ने दिया बड़ा मौका

सू रेडफर्न (Sue Redfern) की नियुक्ति आईसीसी के सभी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के साथ-साथ उनके साथ निर्धारित किसी भी T20I मैचों के लिए एक न्यूट्रल अंपायर नियुक्त करने के फैसले के बाद की गई है, जिससे महिला अंपायरों के दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

यहां पढ़िए: बैंगलोर वाले ध्यान दें! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच, ICC ने महिला चैम्पियनशिप सीरीज में न्यूट्रल अंपायरों की भूमिका के लिए ICC महिला अधिकारियों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। महिला न्यूट्रल अंपायरों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा और उनमें से काफी आने वाले वर्षों में एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायरों के पैनल में शामिल होंगी, जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह महिलाओं की भागीदारी और दृश्यता को आगे बढ़ाने की आईसीसी की रणनीतिक महत्वाकांक्षा का हिस्सा है।

‘मैं आगे इसी तरह की और नियुक्तियों की आशा करती हूं’

सू रेडफर्न (Sue Redfern) को लगता है कि उनकी नियुक्ति से महिला मैच अधिकारियों को गति मिलेगी और उनके विकास को बढ़ावा मिलेगा। रेडफर्न ने कहा: “मेरे लिए आईसीसी द्वारा अपनी पहली आधिकारिक महिला न्यूट्रल अंपायर के रूप में नामित किया जाना सम्मान की बात है और मैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं आईसीसी और ECB को वर्षों से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और मैं आगे इसी तरह की और नियुक्तियों की आशा करती हूं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए