उधर KKR बनाम LSG का मैच चल रहा है, इधर टीवी पर सिर्फ Suhana-Ananya को दिखाया जा रहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

उधर KKR बनाम LSG का मैच चल रहा है, इधर टीवी पर सिर्फ Suhana-Ananya को दिखाया जा रहा है

आज भी KKR टीम का मैच देखने पहुंचे हैं किंग खान, वीडियो आया सामने।

Suhana And Ananya (Image Credit- Instagram)
Suhana And Ananya (Image Credit- Instagram)

आज IPL में सुपर संडे के दिन दो मैच हैं, जहां पहले मैच में KKR टीम का सामना LSG से हो रहा है। तो दूसरे मैच में चेन्नई के सामने मुंबई की टीम होगी, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं पहले मैच के दौरान कैमरामैन का ध्यान कहीं और ही था, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिसमें कुछ खास लोग मैच देखने पहुचे हैं, जो बॉलीवुड से जुड़े हैं।

कितने रन बनाए LSG टीम ने?

वहीं LSG के खिलाफ KKR टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो काफी हद तक टीम के हक में भी गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे, इस दौरान पूरन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। तो कोलकाता की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वैसे इससे पहले मिचेल स्टार्क लगातार फ्लॉप हो रहे थे और फैन्स के निशाने पर आ गए थे।

KKR टीम का मैच देखने खास लोग आए हैं

*आज भी KKR टीम का मैच देखने पहुंचे हैं किंग खान, वीडियो आया सामने।
*किंग खान के साथ उनकी बेटी Suhana Khan भी है स्टेडियम में मौजूद।
*तो इस दौरान सुहाना के साथ नजर आई अभिनेत्री Ananya Panday भी।
*अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही है काफी तेजी से वायरल।

एक नजर इस वीडियो पर डालते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

KKR टीम की गेंदबाजी के दौरान की एक तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

दूसरे मैच का फैन्स को है सबसे ज्यादा इंतजार

वहीं आज दूसरा मैच बड़ा ही धमाकेदार रहने वाला है, जहां मुंबई टीम का सामना चेन्नई से होगा और ये मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। चेन्नई टीम ने लीग में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। तो मुंबई टीम ने 5 मैच में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और 3 मैच हारे हैं लगातार। ऐसे में फैन्स को धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा, साथ ही धोनी की बल्लेबाजी पर सभी नजरें रहने वाली है।

close whatsapp