South Africa के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Sunil Gavaskar की ये होगी भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

South Africa के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Sunil Gavaskar की ये होगी भारत की मजबूत प्लेइंग इलेवन

26 दिसंबर से शुरू हो रहा है साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच

Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दूसरी ओर, इस मैच के लिए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक मजूबत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। साथ ही बता दें कि गावस्कर ने इस टीम में साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों को ध्यान में रखते हुए तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- मेरी प्लेइंग इलेवन बहुत सिंपल होगी। मेरी टीम में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा होंगे।

तीन पर शुभमन गिल, नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर केएल राहुल, नंबर छह पर श्रेयस अय्यर। नंबर पांच और नंबर छह इधर-उधर भी हो सकता है। उसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे, और उसके बाद तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए सुनील गावस्कर द्वारा चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन:

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

साथ ही आपको बता दें कि अभी तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। तो वहीं 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतकर भारत की निगाहें इतिहास बनाने पर होंगी।

ये भी पढ़ें- पैसे कमाने के मामले में विराट-रोहित से भी आगे निकला ये प्लेयर, 2023 में वनडे क्रिकेट खेलकर छापा खूब पैसा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए