कमाल हो गया! सुनील गावस्कर अचानक मयंक अग्रवाल की तारीफ कर रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

कमाल हो गया! सुनील गावस्कर अचानक मयंक अग्रवाल की तारीफ कर रहे हैं

सुनील गावस्कर के मुताबिक मयंक अग्रवाल को रोहित के साथ करना चाहिए ओपन।

Sunil Gavaskar and Mayank Agrwal (Photo Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar and Mayank Agrwal (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भारतीय टीम पर अपनी राय रखते रहते हैं, खासकर ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लेकर लिटिल मास्टर अलग-अलग बाते बोलते आए हैं। इस बार भी गावस्कर ने कुछ ऐसा ही बोला है, लेकिन उनके इस बयान में मयंक की तारीफ की गई है। साथ ही सुनील गावस्कर ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर भी बात की है और उनके ओपनिंग करने पर एक बड़ा बयान दे दिया है।

सुनील गावस्कर को अब मयंक अग्रवाल बेस्ट लगते हैं

टीम इंडिया इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है, जहां रोहित की कप्तानी में टीम हर फॉर्मेट में जीत की कहानी लिख रही है। ऐसा ही कुछ टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में भी किया है और लंका को मोहाली टेस्ट में मात देकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है, वहीं अब टीम को अगला मुकाबला बैंगलोर में खेलना है। इसी मुकाबले को लेकर सुनील गावस्कर ने टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान देते हुए अपनी राय साझा की है।

*शुभमन गिल ने काफी समय से नहीं खेला है टीम इंडिया के लिए क्रिकेट- गावस्कर।
*सुनील गावस्कर के मुताबिक मयंक अग्रवाल को रोहित के साथ करना चाहिए ओपन।
*मयंक अग्रवाल भारत की पिचों पर शानदार बल्लेबाज करते हैं- सुनील गावस्कर।
*गिल में टैलेंट है, लेकिन चयन के लिए फॉर्म भी काफी मायने रखती है- गावस्कर।

मयंक अग्रवाल विदेशी पिचों पर करते हैं संघर्ष

दूसरी ओर मयंक अग्रवाल के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो वो विदेशी पिचों पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। लेकिन भारतीय पिचों पर उनका बल्ला जमकर चलता है और रोहित के साथ वो ओपनिंग के लिए पहली पसंद होते हैं। वहीं शुभमन गिल चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं पिछली कुथ सीरीजों में, साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली है। ऐसे में टीम मयंक को ही पहले चयन के लिए आगे रखेगी, साथ ही बैंगलौर का मैदान मयंक का घरेलू मैदान भी है, जहां टीम इंडिया लंका खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।

close whatsapp