सचिन रेलवे स्टेशन की तस्वीर को सुनील गावस्कर ने किया सोशल मीडिया पर साझा, लिखा गॉड ऑफ क्रिकेट के लिए शानदार संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन रेलवे स्टेशन की तस्वीर को सुनील गावस्कर ने किया सोशल मीडिया पर साझा, लिखा गॉड ऑफ क्रिकेट के लिए शानदार संदेश

सचिन रेलवे स्टेशन बहुत ही छोटा सा रेलवे स्टेशन है जो सूरत, गुजरात में है।

Sachin Tendulkar Railway Station (Pic Source-Twitter)
Sachin Tendulkar Railway Station (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज यानी 28 नवंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गुजरात, सूरत के सचिन रेलवे स्टेशन पर खड़े हुए है। सुनील गावस्कर ने खुद इस बात पर हामी भारी कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्होंने इस बात की भी जमकर प्रशंसा की जिन्होंने सचिन के आखिरी शतक के बाद रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा।

बता दें, सचिन रेलवे स्टेशन बहुत ही छोटा सा रेलवे स्टेशन है जो सूरत, गुजरात में है। यह स्टेशन तीन प्लेटफॉर्म को मिलकर बना है और यह मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर- दिल्ली का मेन लाइन है।

सुनील गावस्कर ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘पिछली शताब्दी में सूरत के पास एक रेलवे स्टेशन का नाम हमारे खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण रूप से मेरे पसंदीदा व्यक्ति के नाम पर रखने की उनकी दूरदर्शिता कमाल है।’

यह रहा सुनील गावस्कर का पोस्ट

सुनील गावस्कर पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 10000 टेस्ट में पूरे किए थे वहीं सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि दोनों टेस्ट और वनडे में हासिल की। सचिन तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। उन्हें गॉड का क्रिकेट भी कहा जाता है।

एक पुराने इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि उन्हें इस बात का काफी बुरा लगता है कि वो सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स के साथ नहीं खेल पाए। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट.कॉम को बताया था कि, ‘मुझे दो बातों की कमी काफी खलती है। पहली बात की मैं सुनील गावस्कर के साथ कभी नहीं खेल पाया। गावस्कर मेरे बल्लेबाजी के हीरो थे और जब मैं बड़ा हुआ तब मुझे इस बात का काफी बुरा लगा कि मैं उनके साथ बल्लेबाज ही नहीं कर पाया।

दूसरी बात यह थी कि मैं कभी भी सर विवियन रिचर्ड्स के साथ नहीं खेल पाया जो मेरे बचपन के हीरो थे। मुझे इस बात की खुशी होती है की काउंटी क्रिकेट में मैंने उनके खिलाफ खेला था लेकिन उनके साथ खेलने का सपना, सपना ही रह गया।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए