SENA मीडिया की सुनील गावस्कर ने लगाई जमकर क्लास, यह है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

SENA मीडिया की सुनील गावस्कर ने लगाई जमकर क्लास, यह है पूरा मामला

केपटाउन में खेला गया यह मुकाबला मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया।

Sunil Gavaskar. (Image Source: Midwicket)
Sunil Gavaskar. (Image Source: Midwicket)

Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, केपटाउन में खेला गया यह मुकाबला मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया। खेल के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे थे जिसके बाद SENA मीडिया ने टर्निंग पिच को लेकर बड़ा बयान दिया था। SENA मीडिया ने टर्निंग पिच की जमकर आलोचना की थी। हालांकि अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने अपना पक्ष रखा है।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘यही टेस्ट क्रिकेट है जहां आपका इम्तिहान लिया जाता है। मैं यह हमेशा कहता हूं कि अगर आप उस पिच पर नहीं खेल पा रहे हैं जहां गेंद बल्लेबाजों की ओर घूमती है तब आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। SENA देश की मीडिया इस चीज की जमकर आलोचना कर रही है और कह रही है कि अगर आप तेज उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं तो आप बल्लेबाज नहीं है।

लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि आप तब बल्लेबाज नहीं है अगर आप टर्निंग पिच पर बल्लेबाज ही नहीं कर पा रहे हैं। उछाल वाली पिच पर दो तरह से गेंद घूमती है। वहीं टर्निंग पिच पर आपको आगे जाकर बल्लेबाजी करनी होती है। बल्लेबाज को हर तरीके के शॉट्स खेलने आने चाहिए।’

हमारी मीडिया को भी इसके बारे में लिखना चाहिए: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘हमारी मीडिया को भी इसके बारे में लिखना चाहिए। लेकिन समस्या यही है कि हमारी मीडिया खिलाड़ियों के साथ इंटरव्यू करता है और इसी वजह से वो किसी को दुखी नहीं देख सकता है। यही वजह है कि वो विदेशी खिलाड़ियों की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाता है।’

बता दें, पहले टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था जबकि दूसरे को भारतीय टीम ने जीता। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन तमाम लोगों को काफी अच्छा लगा।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए