हैदराबाद और मुंबई के मैच में 3 ओवर में बन गए 4 हीरो
अद्यतन - अप्रैल 13, 2018 11:24 पूर्वाह्न

आईपीएल जैसे-जैसे आगे आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एक ऐसा ही दिलचस्प मुकाबला बृहस्पतिवार शाम देखने को हुआ. जहां मैच आखरी ओवर की आखिरी गेंद तक कौन जीतेगा यह कोई नहीं जानता था. लेकिन हैदराबाद ने 1 विकेट से यह मैच जीत कर अपने दर्शकों की झोली में खुशियां भर दी. तो वहीं मुंबई इंडियन को लगातार दूसरा हार झेलना पड़ा.
मैच अपने अंतिम निर्णायक स्थिति में थी लेकिन अचानक यूं हुआ कि अंतिम 3 ओवर में चार खिलाड़ी हीरो बन गए. यहां किसी को जीत मिली तो किसी को हार लेकिन दर्शकों का मनोरंजन खूब हुआ आइए पर नजर डालते हैं मुंबई इंडियंस की तरफ से कोई भी स्टार बल्लेबाज स्टार बनते नहीं नजर आया मुंबई की तरफ से पवन लुइस ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली. लेकिन गेंदबाजी में हैदराबाद के तीनों गेंदबाजों ने दो दो विकेट लिए विकेट लिए जबकि राशिद खान जरूर स्टार बनते नजर आए. उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
बल्लेबाजी में जरूर शिखर धवन हीरो बनने वाले थे लेकिन 45 रन पर मार्कंडेय ने इनकी सफर को रोक दिया. मुंबई के गेंदबाज मार्कंडेय ने 4 विकेट लेकर जरूर हीरो बने. लेकिन असल खेल 18 ओवर से शुरू हुआ. हैदराबाद को 18 गेंद पर 15 रन चाहिए थे. इस दौरान उनके पास पांच विकेट भी थे और जीत भी करीब थी. तभी 18 वे ओवर में रोहित शर्मा ने दबाव की स्थिति को परखते हुए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उनके सामने दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे घातक बल्लेबाज थे. शुरुआत के 3 गेंदों पर उन्होंने एक-एक रन दिए और चौथी गेंद पर यूसुफ पठान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पांचवी गेंद पर नए बैट्समैन आए आए राशिद खान को भी जीरो पर चलता किया और अंतिम गेंद पर उन्होंने एक भी रन नहीं दिया.
अब हैदराबाद को 12 गेंद पर 12 रन चाहिए थे तभी रोहित शर्मा ने मुस्तफिजुर रहमान पर भरोसा करते हुए उनको गेंदबाजी करने के लिए दीया. मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 3 गेंदों पर 3 रन दिए और चौथी गेंद पर सिद्धार्थ कौल को कैच आउट कर मैच में एक और रोमांचक मोड़ ला दिया. वही पांचवी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने एक भी रन नहीं दिया और अंतिम गेंद पर संदीप शर्मा को जीरो पर कैच आउट करा कर कर चलता किया.
अब अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे रोहित शर्मा के सामने परिस्थिति गंभीर थी वह किसको गेंदबाजी करने के लिए दे तभी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज वेन कटिंग पर भरोसा करते हुए गेंदबाजी करने को दे दिया. 20 ओवर की पहली गेंद इस पर दीपक हुड्डा ने छक्का लगाकर एक बार फिर मैच में वापसी के संकेत दे दिए. दूसरी गेंद कटिंग ने वाइट दे दिया इस तरह से 1 गेंद पर 7 रन बन गए. अब हैदराबाद को सिर्फ 4 रन की जरूरत थी दूसरी गेंद बेन कटिंग ने डॉट बोल कर कर दी. इस बॉल पर पर एक भी रन नहीं मिला.
अब 4 गेंद पर 4 रन चाहिए थे तीसरी गेंद पर 1 रन आया. स्टैनलेक बड़े समझदारी से चौथी गेंद पर सिंगल ले लिया अब 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे. दीपक हुड्डा ने पांचवे पर गेंद 1 रन लिया और स्कोर बराबर हो गया. दीपक हुड्डा के दूसरे छोर पर चले जाने से हैदराबाद के समर्थक काफी चिंतित हो गए क्योंकि 1 रन लेकर मैच को सुपर ओवर से बचाना था तभी स्टैनलेक चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई.