दिल्ली के पल्यूशन के आगे नही टिक सके श्रीलंकाई खिलाड़ी लकमल, कर दी उल्टी
अद्यतन - दिसम्बर 5, 2017 8:27 अपराह्न
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पल्यूशन की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को कोई दिक्कत तो नहीं हुई वही कप्तान विराट कोहली ने 2 दिनों तक लगातार बल्लेबाजी की लेकिन किसी तरह कोई शिकायत उन्होंने नहीं कि. मगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने रविवार के मैच में 7 विकेट पर 536 रन बनाते हुए पारी की घोषणा कर दी थी.
आज खेले जा रहे तीसरे अहम टेस्ट के चौथे दिन भी श्रीलंकाई खिलाड़ी पहले ही मैदान पर मास्क लगाकर उतरे. वही श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल अचानक मैदान के अंदर उल्टी करते नजर आए. भारत ने जब अपनी पारी शुरू तो श्रीलंका के 7 खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान में उतरे. जिसमे लकमल और विकेट कीपर निरोशन डिकवेला ने मास्क नही पहना था.और छठे ओवर में ही लकमल उल्टी करने की वजह से बाहर चले गए.
वही खबर आ रही है कि भारत दौरे पर आ रही श्रीलंकाई टीम के 9 खिलाड़ियो को एयरपोर्ट से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वापस बुला लिया. सूत्रों की माने तो दिल्ली में पल्यूशन के बढ़े स्तर को देखते हुए श्रीलंका के खेल मंत्री ने भारत जाने अनुमति नही दी थी. श्रीलंका के वनडे टीम के 9 खिलाड़ियो को आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुचना था लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस बुला लिया गया.
रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुए भारत-श्रीलंका टेस्ट के बाद ही बीसीसीआई ने देश की राजधानी दिल्ली में मैच कराने से पहले उस पर विचार करने की बात कह चुके है. क्योंकि दिल्ली में पल्यूशन की वजह से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हुई परेशानी के कारण कई बार मैच को रोका गया. और खेल के मैदान में श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग करने उतरे थे.