IPL 2024 Auction: क्या CSK में हो रही है शार्दुल ठाकुर की वापसी? मिनी-ऑक्शन से पहले सामने आया सुरेश रैना का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: क्या CSK में हो रही है शार्दुल ठाकुर की वापसी? मिनी-ऑक्शन से पहले सामने आया सुरेश रैना का बड़ा बयान

सुरेश रैना ने कहा मिनी-ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर को लेकर टीमों के बीच काफी जंग देखने को मिल सकती है।

Suresh Raina and Shardul Thakur. (Image Source: JioCinema-IPL)
Suresh Raina and Shardul Thakur. (Image Source: Jio Cinema-IPL)

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बिड को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आगमी आईपीएल 2024 में टीमों के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, और इसका कारण बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव डालने की उनकी क्षमता है। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगे कहा आगामी आईपीएल 2024 ऑक्शन में शार्दुल को लेकर टीमों के बीच काफी जंग देखने को मिल सकती है।

Shardul Thakur काफी हद तक पैट कमिंस की श्रेणी के क्रिकेटर हैं: Suresh Raina

पूर्व भारतीय क्रिकेटर यह भी कहा कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल में पहले भी खेल चुके हैं, इसलिए वह डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, क्योंकि भारतीय ऑलराउंडर CSK के टीम प्रबंधन और लीडरशिप से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

यहां पढ़िए: IPL 2024 Auction में लगेगा मसालेदार ग्लैमर का तड़का, इन हसीनाओं के कारण दुबई का मौसम होगा और भी गर्म

सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन के दौरान कहा: “शार्दुल ठाकुर काफी हद तक पैट कमिंस की श्रेणी के क्रिकेटर हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी बहुत अच्छी की है। मुझे नहीं लगता कि KKR ने शार्दुल की ऑलराउंड क्षमता का उपयोग अच्छे से किया है। जब वह CSK के लिए खेलते थो, तो उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। वह पुरानी गेंद के साथ-साथ नई गेंद से भी काफी कारगर साबित हुए थे।

शार्दुल ठाकुर का फॉर्म अहम होगा: Suresh Raina

दीपक चाहर चोट के कारण थोड़े परेशान रहते हैं और मथीशा पथिराना के साथ भी ऐसे ही है। शार्दुल दीपक चाहर की तरह एक ऑलराउंडर हैं। शार्दुल CSK के काम करने के तरीके को समझते हैं, वह नेतृत्व को समझते हैं। और एमएस धोनी ने चतुराई से उसका अच्छा उपयोग किया। मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर ऑक्शन में एक महत्वपूर्ण प्लेयर है। वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भारतीय गेंदबाज है और उनका फॉर्म अहम होगा।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए