Suresh Raina

सुरेश रैना को ट्रोल करने चला था ये पाकिस्तानी पत्रकार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तुरंत निकाल दी सारी हेकड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर बनाए जाने पर शाहिद अफरीदी ने खुशी जताई

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

आईसीसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एंबेसडर नियुक्त किया है। इस खबर को एक पाकिस्तानी पत्रकार ने एक्स पर शेयर करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) को नीचा दिखाने का प्रयास किया। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने करारा जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान जब आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना (Suresh Raina) से रिटायरमेंट से वापसी को लेकर सवाल किया था, तब रैना ने मजाकिया लहजे में कहा था- मैं सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं। अब इसी वजह से पाकिस्तान पत्रकार ने सुरेश रैना को नीचा दिखाने का प्रयास किया।

हालांकि, सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं और तुरंत ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, मैं आईसीसी का एंबेसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 विश्व कप है। मोहाली का मैच याद करो। उम्मीद है कि यह तुम्हारे लिए कुछ अविस्मरणीय यादें वापस लाएगा।

बहरहाल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर बनाए जाने पर शाहिद अफरीदी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा- आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप एक ऐसा इवेंट है जो मेरे दिल के काफी करीब है। पहले संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने से लेकर 2009 में ट्रॉफी जीतने तक, मेरे करियर के कुछ फेवरेट मोमेंट इसी टूर्नामेंट से आए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीम पिछले एक दशक से एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में खेलते हुए नजर आती हैं। और इसी कारण से फैन्स भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। अब देखना है कि 9 जून को होने वाले मैच में भारत या पाकिस्तान कौन जीत दर्ज करता है।

 

close whatsapp