आईपीएल 2022 में फ्लॉप शो के बावजूद कायरन पोलार्ड को मिला सरे का सहारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2022 में फ्लॉप शो के बावजूद कायरन पोलार्ड को मिला सरे का सहारा

कायरन पोलार्ड ने इस साल अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Kieron Pollard. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)
Kieron Pollard. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सरे ने आगामी विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट 2022 के लिए दिग्गज क्रिकेटर पर भरोसा जताया  है।

सरे ने दिग्गज ऑलराउंडर को आगामी टी-20 ब्लास्ट 2022 के लिए साइन किया है, जिसके बाद वह एक दशक से भी अधिक समय के बाद पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। 35-वर्षीय ऑलराउंडर ने 2010-11 के टी-20 ब्लास्ट सीजन में समरसेट का प्रतिनिधित्व किया था। अब वह सरे टीम में अपने करीबी साथी सुनील नारायण से जुड़ेंगे।

कायरन पोलार्ड लंबे समय बाद करने जा रहे हैं काउंटी क्रिकेट में वापसी

मुंबई इंडियंस (MI) के साथ पांच आईपीएल (IPL) खिताब और दो टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कायरन पोलार्ड सरे के लिए आगामी विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट 2022 में दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध होंगे, जो 31 मई को ग्लूस्टरशायर के खिलाफ खेला जाना है। सरे टीम टी-20 ब्लास्ट में अपना पहला मैच 27 मई को ग्लैमरगन के खिलाफ ओवल में खेलेगी।

आपको बता दें, कायरन पोलार्ड का जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा, क्योंकि दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 14 के औसत से केवल 144 रन बनाए हैं, जबकि वह केवल चार विकेट ही ले पाए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) का जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अंतिम मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ 21 मई को है।

कायरन पोलार्ड ने सरे प्रेस विज्ञप्ति में कहा: “मुझे काउंटी क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है। मैं इस साल सरे के साथ विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में वापसी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। दर्शकों से भरे किआ ओवल स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का एक अलग ही अनुभव है, यह बहुत खास जगह है। सरे टीम के पास ढेर सारी प्रतिभा है, और निश्चित रूप से इस साल हम खिताब के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि मेरा अनुभव इस साल सरे क्लब की सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

इस बीच, एलेक स्टीवर्ट, सरे के क्रिकेट निदेशक, ने कहा: “हम कायरन पोलार्ड को अपनी टीम में शामिल करके बहुत खुश हैं। वह खेल के उच्चतम स्तर पर कौशल के साथ-साथ अविश्वसनीय अनुभव लेकर आ रहा है। बतौर ऑलराउंडर उनकी क्षमता सरे टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।”

close whatsapp