5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत का साथ, अब इस विदेशी लीग में लेंगे हिस्सा!
साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।
अद्यतन - अगस्त 31, 2023 8:33 अपराह्न

इंग्लिश काउंटी क्लब सरे ने युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को अपनी टीम में शामिल किया है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। साई सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था।
सरे ने चैंपियनशिप के फाइनल तीन मुकाबले के लिए साई सुदर्शन को साइन किया है क्योंकि टीम के कुछ खिलाड़ी उस समय चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टॉम लाथम इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्लब का ही एक भाग है और उनके साथ सैम करण और विल जैक्स भी इस क्लब से खेलते हुए नजर आएंगे।
वहीं चोटिल होने की वजह से ओली पोप इस चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे और इसी वजह से साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, साई सुदर्शन ने 8 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 42.71 के औसत से 598 रन बनाए हैं। भारतीय परीस्थिति में उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है और अब उन्हें विदेशी परीस्थिति में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।
यह भी पढ़े: SA vs AUS: दूसरा टी-20 प्रीव्यू, जाने इस मुकाबले की प्लेइंग XI, लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डिटेल्स के बारे में
मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि साई सुदर्शन टीम से जुड़ रहे है: एलेक्स स्टीवर्ट
एलेक्स स्टीवर्ट इस बात से काफी खुश है कि साई सुदर्शन सरे के साथ जुड़ने जा रहे है। उनके मुताबिक युवा खिलाड़ी के टीम से जुड़ने के बाद सरे को भी आगामी चैंपियनशिप में काफी मदद मिलेगी और साथ ही टीम की बल्लेबाजी लाइनअप भी मजबूत होगी।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक एलेक्स स्टीवर्ट ने कहा कि, ‘दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का शेड्यूल काफी व्यस्त है। मुझे इस बात से काफी खुशी महसूस हो रही है कि हमारी टीम से साई सुदर्शन जुड़ने जा रहे हैं। सुदर्शन का नाम मुझे कई लोगों ने बोला और मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि कई लोग उनकी इज्जत करते हैं।
फाइनल तीन मुकाबले के लिए वो हमारी टीम से जुड़ेंगे और हम उनका ड्रेसिंग रूम में काफी अच्छी तरह से स्वागत करते हैं।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो