चोटिल होने के बावजूद जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोटिल होने के बावजूद जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

श्रीलंका सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे सूर्या।

SuryKumar Yadav (Photo Source: Instagram)
SuryKumar Yadav (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। श्रीलंका सीरीज से ठीक पहले वो अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिस वजह से उन्हें पूरी टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा और उनके बाहर होने से निश्चित रूप से कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा।

सूर्यकुमार यादव इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और वहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। सीरीज के तीन मैचों में कई मौकों पर भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा था और उन मौकों पर सूर्या ने संभलकर बल्लेबाजी और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। जिस वजह से उनका अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग निश्चित हो गया था

हालांकि वो चोटिल होने के बावजूद वो एक बार फिर से जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे और उसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सूर्यकुमार ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर सभी फैंस को ऐसा ही लग रहा है कि वो चोटिल होने के बाद भी जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “चोट लगना हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होता है लेकिन आपका निरंतर प्यार, समर्थन ही मुझे आगे बढ़ा रही हैं..जोश अभी भी ऊंची है, जल्द ही मिलते हैं” अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सूर्या किस सीरीज से टीम में वापसी करते हैं।

यहां देखिए सूर्यकुमार यादव का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

हालांकि सूर्या के चोट ने रोहित शर्मा को अभी तक उतना परेशान नहीं किया है। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जो अभी तक कप्तान रोहित के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ था वो आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हल्ला बोलने में कामयाब रहा।

कप्तान रोहित और युवा इशान ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उसके बाद तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और मैच को 62 रनों की बड़ी अंतर से जीतने में कामयाब रही।

close whatsapp