एशिया कप 2022: खेल के प्रति सूर्यकुमार यादव का 'दृष्टिकोण' उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है: विजय दहिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: खेल के प्रति सूर्यकुमार यादव का ‘दृष्टिकोण’ उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है: विजय दहिया

सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68* रन की धुआंधार पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

suryakumar yadav and vijay dahiya (source-twitter)
suryakumar yadav and vijay dahiya (source-twitter)

31 अगस्त को खेले गए एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से मात दी। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68* रन की धुआंधार पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

भारत के पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के खेलने का तरीका और उनका दृष्टिकोण बाकी सब खिलाड़ियों से काफी अलग है। विजय दहिया ने क्रिकट्रैकर के ‘रन की रननीति’ शो में कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि शब्द ‘उद्देश्य’ भी इस्तेमाल करने के लिए काफी जरूरी है।

मुझे लगता है कि, क्रिकेट के प्रति जो उनका दृष्टिकोण है वही उनको बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग बनाता है। आपने देखा होगा कि वो जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं, फिर चाहे वो कोई भी क्रम हो, खेल के प्रति उनका ‘दृष्टिकोण’ हमेशा अलग रहता है। पूरी टीम ने मिलाकर 9 बाउंड्री जड़ी, वहीं सूर्यकुमार यादव ने अकेले ही 12 बाउंड्री जड़ी। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में 192 रन बना पाई।

सूर्यकुमार यादव शुरुआती तीन बल्लेबाजों को उनके फॉर्म में वापस आने में मदद करेंगे: विजय दहिया

बता दें, हांगकांग के खिलाफ केएल राहुल ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए, कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में विराट कोहली ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 44 गेंदों में 59* रन बनाए।

विजय दहिया ने आगे कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को जमने में और फॉर्म में वापस आने में काफी मदद करेंगे। शुरुआती तीन बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताना चाहिए और रन बनाने को देखना चाहिए।

हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने अपने आप को समय दिया और उसके बाद उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी 5 ओवर में 57 रन बनाए। इस टीम में सच में कमाल का टैलेंट है।

भारतीय मैनेजमेंट भी युवा खिलाड़ियों को मौके दे रहा है। आने वाले समय में हमें और भी टैलेंटेड खिलाड़ी टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

close whatsapp