वनडे में सुपर फ्लॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, एशिया कप से पहले पूरा टशन दिखा रहे हैं
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का लगा है खास कैंप।
अद्यतन - Aug 24, 2023 7:10 pm

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी अलग छाप छोड़ी है, लेकिन जब बारी वनडे क्रिकेट की आती है तो SKY रन बनाना भूल जाते हैं। उसके बाद भी SKY को लगातार इस प्रारूप में मौके मिल रहे हैं, ऐसे में बल्लेबाज का जोश पूरी तरह हाई है और वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया था काफी खराब रिकॉर्ड
IPL से पहले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, लेकिन इस सीरीज को सूर्यकुमार यादव कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। जहां इस सीरीज के तीनों ही मैचों में सूर्यकुमार गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जिसके बाद बल्लेबाज ने अपने नाम काफी खराब रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था और हर जगह इस बल्लेबाज की काफी ज्यादा ही आलोचना हुई थी।
सूर्यकुमार यादव को अब हवा लग गई है काफी ज्यादा
*एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का लगा है खास कैंप।
*इस कैंप में जाने के लिए मुंबई से निकले SKY, एयरपोर्ट आए नजर।
* सूर्यकुमार यादव ने मीडिया को दिए तस्वीरों के लिए पोज।
*साथ ही बल्लेबाज नजर आ रहा था एक दम टेंशन फ्री।
ये वीडियो सामने आया है बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का
शूट के बीच SKY का एक नया लुक
![]()
कप्तान रोहित को अभी भी है इस खिलाड़ी पर भरोसा
हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जहां इस टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। लेकिन SKY का वनडे में रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब है, उसके बाद भी कप्तान रोहित ने इस बल्लेबाज पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर वनडे में अपने प्रदर्शन को लेकर सूर्य भी बयान दे चुके हैं और प्रदर्शन में सुधार की बात उन्होंने बोली थी। वहीं टीम इंडिया के कुछ फैन्स SKY के चयन से खुश नहीं है और उनके मुताबिक सूंज सैमसन को एशिया कप के लिए प्रमुख टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। साथ ही इस टीम में पहली बार तिलक वर्मा को भी जगह मिली है।