रणजी मैच की तैयारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से नेट्स फाड़ दिए!
फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव।
अद्यतन - Dec 16, 2022 12:00 pm

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रोकना काफी मुश्किल है, ये धाकड़ बल्लेबाज गेंदबाजों के सारे प्लान को फ्लॉप कर देता है। वहीं अब SKY एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में धमाका करने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है और इसका वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
टेस्ट में नहीं मिला है सूर्यकुमार यादव को मौका
जी हां, सूर्यकुमार यादव ने बेहद कम समय में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 प्रारूप में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी तक ये बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप नहीं खेल पाया है और आगे चलकर शायद उन्होंने इसका भी मौका मिल सकता है।
सूर्यकुमार यादव का तो अभ्यास ही काफी है खौफ पैदा करने के लिए
*फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव।
*सूर्य रणजी ट्रॉफी खेलने की शुरू कर चुके हैं तैयारी, नेट्स में किया अभ्यास।
*SKY ने लगाई है वीडियो इंस्टा स्टोरी, जिसमें बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहें हैं।
*अभ्यास के दौरान SKY ने लगाए कई शानदार शॉट्स, दिखे पूरी लय में इस दौरान।
रणजी मैच की तैयारी करते हुए सूर्यकुमार यादव
कुछ दिनों पहले अपनी वाइफ के साथ गए थे छुट्टियां मनाने
किस टीम के खिलाफ SKY खेलेंगे रणजी मैच?
सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट मुंबई से खेलते हैं, वहीं अब ये बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ रणजी मैच खेलने उतरेगा और इस मैच का आयोजन 20 तारीख से मुंबई में ही होगा। अब देखना होगा कि SKY का प्रदर्शन इस मैच में कैसा होता है।