सूर्यकुमार यादव डेवाल्ड ब्रेविस से सीखना चाहते हैं ‘नो लुक शॉट’
आगामी SA20 लीग में डेवाल्ड ब्रेविस MIकेपटाउन की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
अद्यतन - जनवरी 7, 2023 4:33 अपराह्न

दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने खेल को और बेहतर करने के लिए काफी कुछ जानने के लिए इच्छुक हैं। बता दें, उन्होंने अपने मुंबई इंडियंस की टीम साथी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ बातचीत में इस बात की अपील की कि युवा बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर को नो लुक शॉट सिखाएं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो समय-समय पर ब्रेविस की तरह खेलने की कोशिश भी करते हैं।
इस बात पर दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ने जवाब दिया कि वो सूर्यकुमार यादव को यह शॉट सिखा देंगे लेकिन बदले में उनको भी ब्रेविस को कुछ शॉट सिखाने होंगे।
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में साझा की यह बातचीत
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें सूर्यकुमार यादव ने ब्रेविस से कहा कि, ‘जिस तरीके से आप बल्लेबाजी करते हैं मैं बस उसी तरह से खेलना चाह रहा हूं। आपको मुझे नो लुक शॉट सिखाना होगा।’
इस पर युवा खिलाड़ी ने कहा कि, ‘ मैं आपको यह शॉट जरूर सिखाऊंगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। लेकिन इसके बदले में आपको भी मुझे कुछ शॉट्स सिखाने होंगे। मैं आपको एक मजेदार बात बताना चाहूंगा। मेरा नो लुक शॉट हो जाता है अपने आप। यह काफी अजीबोगरीब बात है। मुझे नहीं पता कैसे बस यह हो जाता है। मुझे लगता है कि मैं अपना सर जब भी नीचे रखता हूं उसके बारे में सोचता हूं तभी शॉट काफी अच्छी तरह से खेला जाता है।’
ब्रेविस ने भारतीय बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘ आपने जो वर्ल्ड कप में हासिल किया वो कमाल की बात है। आपने पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही खेला। यह सिर्फ एक मैच की बात नहीं है। आपका औसत भी ऊंचा रहा, स्ट्राइक रेट भी और आपने रन भी बनाए।
नंबर वन बल्लेबाज बनने पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। यह सच में काफी शानदार बात है। मैं सच बताऊं तो सिर्फ आपसे ही काफी कुछ सीखना चाहता हूं।’
आगामी SA20 लीग में डेवाल्ड ब्रेविस MIकेपटाउन की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।