कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहते हैं Suryakumar Yadav, रील्स के जरिए दे रहे हैं ऑडिशन
Suryakumar Yadav ने हाल ही में शेयर की है इंस्टा पर नई रील वीडियो।
अद्यतन - Aug 24, 2024 6:25 pm

जब भी Suryakumar Yadav को क्रिकेट से समय मिलता है, तो टीम इंडिया का ये बल्लेबाज कॉमेडी फिल्म देखने बैठ जाता है। जिससे जुड़ी इंस्टा स्टोरी SKY आए दिन शेयर करते रहते हैं। साथ ही अब सूर्यकुमार को कॉमेडी रील्स बनाने की आदत भी पड़ गई है, इसी कड़ी में उनकी रील वीडियो भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है।
हाल ही में SKY का एक कमेंट हुआ था वायरल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर की थी, जो काफी स्टाइलिश थी और फैन्स के बीच काफी वायरल भी हुई थी। इस रील पर Suryakumar Yadav ने भी कमेंट किया था, जो इंटरनेट पर सुपर वायरल हुआ था। जहां रोहित की इस रील पर कमेंट कर SKY ने लिखा था- मुंबईचा राजा, वहीं उनके इस कमेंट पर आ चुके हैं कई हजार लाइक्स।
Suryakumar Yadav को कॉमेडी का कीड़ा काट गया है
*Suryakumar Yadav ने हाल ही में शेयर की है इंस्टा पर नई रील वीडियो।
*इस रील वीडियो में SKY ने भूल भुलैया मूवी के डायलॉग पर की है एक्टिंग।
*जिसमें ये बल्लेबाज पानी से बचने की एक्टिंग करते हुए नजर आ रहा है।
*वहीं उनकी रील वीडियो पर वाइफ Devisha ने भी किया है कमेंट।
पूरे के पूरे फिल्मी हैं बल्लेबाज Suryakumar Yadav
कप्तान रोहित की इस रील पर कमेंट किया था SKY ने
रोहित और गंभीर के चलते मिली कप्तान?
हार्दिक पांड्या को पछाड़ सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने हैं, साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लंका के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज भी जीती है। वहीं SKY को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी आई थी, जिनके मुताबिक कोच गंभीर के अलावा रोहित की पहली पसंद SKY थे कप्तान के तौर पर और इसी के चलते उनको टी20 का कप्तान चुना गया था। वैसे सूर्यकुमार टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं औ उन्होंने 4 शतक ठोके हैं इस प्रारूप में अलग-अलग टीमों के खिलाफ।