मिल गया उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्यूसन का प्रतिद्वंदी- मथीशा पथिराना को लेकर ट्विटर पर बन रहे मीम
मथीशा को जूनियर मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका बॉलिंग एक्शन काफी हद तक मलिंगा से मिलता जुलता है।
अद्यतन - Apr 21, 2022 7:05 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में एक बार फिर से खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होने के बाद या तो अपने अपने देश वापस लौट गए है या IPL में अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम सामने आया है।
इसी बीच में हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने भी चोटिल होने के बाद IPL 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना टीम के साथ जुड़ गए हैं। इससे पहले CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से CSK मैच जीतने में नाकाम रही है। अभी तक टीम ने 6 मुकाबलों में मात्र 1 में जीत हासिल की है और बाकी 5 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें कि, मथीशा तेज गेंदबाज है जिनका नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 से उठा था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी तेज गति का प्रदर्शन पूरी दुनिया को दिखाया था। उन्होंने भारत के यशस्वी जयसवाल को एक ऐसी गेंद डाली थी जिस की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह गेंद वाइड करार दी गई थी लेकिन इस गेंद के बाद वो पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे। हालांकि बाद में इसे स्पीडो मीटर की गलती कहीं गई थी क्योंकि यह गेंद उससे काफी कम गति से फेकी गई थी।
बता दें कि, इस साल हो रहे आईपीएल में फूड डिलीवरी एप स्विगी द्वारा फास्टेस्ट बॉल ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया जा रहा है। यह अवार्ड उनको दिया जाता है जो गेंदबाज पूरे मैच में सबसे तेज गेंद डालते हैं। जैसे ही मिल्ने के जगह मथीशा का नाम सामने आया वैसे ही ट्विटर में लोगों ने काफी मजाकिया मीम शेयर करना शुरू कर दिए हैं।
कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि अब इस टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्यूसन को उनका प्रतिद्वंदी मिल गया है।
मथीशा पथिराना ने अब तक बस टी-20 मुकाबले ही खेले हैं।
बता दें कि, मथीशा को जूनियर मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनका बॉलिंग एक्शन काफी हद तक मलिंगा से मिलता जुलता है। अब यह देखना होगा कि क्या जल्द ही CSK मथीशा को आने वाले समय में अपनी टीम की ओर से डेब्यू कराती है या नही। बता दें कि चेन्नई ने मथीशा को 20 लाख रुपए में खरीदा है। लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अभी तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं।
मथीशा ने अब तक सिर्फ 1 लिस्ट-ए क्रिकेट और 2 टी-20 मुकाबलों में अपनी गति से बल्लेबाजों को परेशान किया है और इतने मुकाबलों में वो अभी तक सिर्फ 2 ही विकेट अपने नाम कर पाए हैं।
यहां पर देखिए मथीशा पथिराना पर सोशल मीडिया में सभी किस तरह से दे रहे प्रतिक्रिया:
Matheesha Pathirana replaces Adam Milne. It's all over for Ferguson and Umran Malik. Swiggy shaking right now. pic.twitter.com/NR4ffRhtzT
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) April 21, 2022
Matheesha Pathirana #CSK pic.twitter.com/k7u4tFdi04
— Shanujan (@J_Shanujan) April 21, 2022
Ladies and gentlemen presenting you new recruit for CSK Matheesha Pathirana. Order for Fastest delivery pic.twitter.com/a6sAzutrqa
— Sunny Cricket (@sunsunn_y) April 21, 2022
Absolutely buzzing for Matheesha Pathirana by the way! 😍 Great achievement! 👏
At just 19, the 'Junior Malinga' makes his way into a superstar of a @ChennaiIPL team that includes fellow Sri Lankan Maheesh Theekshana. #WhistlePodu— The GrandStand Podcast🎙️🇱🇰 (@GrandStandPod) April 21, 2022
First Baby AB and now Baby malinga both same age 😍#MatheeshaPathirana #IPL2022 #CSKvMI
— Shantanu (@07shantanu_) April 21, 2022