शुभमन गिल को भारत की टी-20 टीम मिली जगह, SMAT में शतक जड़ मनाया जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल को भारत की टी-20 टीम मिली जगह, SMAT में शतक जड़ मनाया जश्न

पंजाब की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के जड़े।

shubhman gill (pic source-twitter)
shubhman gill (pic source-twitter)

भारतीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हाल ही में आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की है। बता दें, न्यूजीलैंड और भारत को आपस में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। पहले तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी, इसके बाद तीन वनडे मुकाबलों की शुरुआत 25 नवंबर से होगी।

इस दौरे के लिए शानदार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी-20 दल में शामिल किया गया है। बता दें, गिल को पहली बार टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। गिल ने भी भारतीय टीम में अपनी वापसी का जश्न शानदार तरीके से मनाया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ ईडन गार्डंस में पंजाब की ओर से शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में 126 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 9 छक्के जड़े। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 9 रन से इस मुकाबले को हार गई। उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 216 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से अभिनव मनोहर ने 29 गेंदों में 62 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

काफी अच्छा लग रहा है कि मैं भारत की टी-20 टीम में चयनित हो गया: शुभमन गिल

शुभमन गिल ने ईडन गार्डंस में रिपोर्टरों को बोला कि, ‘मुझे अपने चयनित होने की खबर तब मिली जब BCCI ने ट्वीट किया। चाहे कोई भी प्रारूप हो लेकिन भारतीय टीम से खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। भारत की टी-20 टीम से खेलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है और अब जब मैंने कर्नाटक के खिलाफ शतकीय पारी खेली है तब मेरा आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।’

बता दें, शुभमन गिल ने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेला हुआ है। 2022 सत्र में उनको गुजरात टाइटंस (GT) ने अपनी टीम में शामिल किया। इस सत्र में उन्होंने अपनी नई फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

KKR से हटने को लेकर गिल ने आगे कहा कि, ‘मेरी कभी भी KKR से हटने की योजना नहीं थी। जो भी बात रही हो लेकिन KKR ने मुझे रिटेन नहीं किया। लेकिन उसके बाद GT ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया और हम IPL जीते। भविष्य में क्या होगा यह मैं नहीं बोल सकता लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।’

close whatsapp