Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: आंध्रा के खिलाफ पंजाब के लिए Abhishek Sharma ने जड़ा तूफानी शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: आंध्रा के खिलाफ पंजाब के लिए Abhishek Sharma ने जड़ा तूफानी शतक

SMAT 2023 में आज ग्रुप सी में आंध्रा और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है।

Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)

SMAT 2023: जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब के लिए आंध्रा के खिलाफ, जारी ग्रुप सी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली है। बता दें कि अभिषेक ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 9 चौके और 9 छक्के लगाए।

तो वहीं अभिषेक की इस पारी की बदौलत पंजाब सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम भी बन गई है। बता दें कि अभिषेक के 112 और अनमोलप्रीत सिंह के 87 रनों के दम पर पंजाब ने 275/6 (20) का स्कोर बनाया।

सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2023, पंजाब बनाम आंध्रा मैच का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मैच में पंजाब ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए।

पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने 112 और अनमोलप्रीत सिंह ने 87 रनों की पारी खेली, तो विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह ने 24 और नमन धीर ने 17 रनों की पारी खेली। साथ ही आंध्रा की गेंदबाजी की बात की जाए तो सी स्टेफन, पृथ्वी राज व त्रिपूर्णा विजय को 2-2 विकेट मिले।

तो वहीं इसके बाद जब आंध्रा पंजाब से मिले 276 रनों का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई और मैच को 105 रनों के अंतर से गंवा दिया। आंध्रा के लिए रिकी भुई ही 104* रनों की बड़ी पारी खेल पाए।

ये भी पढ़ें- CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में तेज हवाओं की वजह से फैंस के बीच गिरे होर्डिंग्स, देखें वायरल वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए