भारत के बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए निखिल चोपड़ा ने आईपीएल को लेकर किया बड़ा दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए निखिल चोपड़ा ने आईपीएल को लेकर किया बड़ा दावा

आईपीएल के लिए आईसीसी के अगले एफटीपी में ढाई महीने की एक अलग विंडो होगी।

Nikhil Chopra. (Photo Source: CT)
Nikhil Chopra. (Photo Source: CT)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खुद को व्यक्त करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) को श्रेय दिया है, जो अंततः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे सफल टी-20 लीग बनने में मदद करता है।

निखिल चोपड़ा ने युवा क्रिकेटरों को विकसित करने के लिए भारत के बुनियादी ढांचे यानी की घरेलू क्रिकेट की प्रशंसा की और दावा किया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आईपीएल की सफलता में एक बड़ी भूमिका निभा रही है।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अस्तित्व के कारण आईपीएल इतने वर्षों से इतना सफल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें अपनी-अपनी घरेलू टी-20 लीग के माध्यम से खिलाड़ियों का विकास कर रही हैं।

निखिल चोपड़ा ने भारत के बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की

आपको बता दें, आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सफल टी-20 लीगों में से एक है, और इसके प्रतिस्पर्धी मानकों का उच्च स्तर साल दर साल बढ़ते ही जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) के अगले एफटीपी (FTP) में आईपीएल के लिए ढाई महीने की एक अलग विंडो पाने में कामयाबी हासिल कर ली।

निखिल चोपड़ा ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी अपने युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ढांचे में ढालने की कोशिश रहे हैं, वहीं श्रीलंका के पास भी अपनी घरेलू टी-20 लीग है। लेकिन आईपीएल दुनिया की अन्य घरेलू लीगों की तुलना में इतना सफल क्यों है? इसका कारण भारत की घरेलू टी-20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट है। यह टूर्नामेंट बहुत प्रतिस्पर्धी है, और खिलाड़ियों को खुद को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है, और यह मंच खिलाड़ियों को तभी मिलेगा, जब संबंधित क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ये प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं।”

close whatsapp