T20 Blast 2023: नॉटिंघमशायर की टीम में हुए शामिल पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने कहा कि, यह टीम काफी आक्रामक क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं खेलना पसंद करता हूं।
अद्यतन - Mar 31, 2023 1:47 pm

PSL में खेलने के बाद अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस साल होने वाले विटैलिटी ब्लास्ट (T20 Blast 2023) का हिस्सा होंगे। बता दें वह इस लीग में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल शाहीन अफरीदी दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे, जो इस साल टी20 ब्लास्ट में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा कॉलिन मुनरो भी नॉटिंघमशायर के अहम विदेशी खिलाड़ी हैं।
गेंदबाज के तौर पर आपको अपनी लाइन और लेंथ सही रखने की जरूरत होती है- शाहीन अफरीदी
वहीं नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा बनने पर शाहीन अफरीदी ने कहा कि, यह टीम काफी आक्रामक क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं खेलना पसंद करता हूं। एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो और जो क्लार्क जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ मैंने गेंदबाजी की है, जिससे मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ था। मेरे लिए यह एक बेहतरीन कदम है और मैं टीम के साथ जुड़ने को उत्साहित हूं।
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि, ट्रेंट ब्रिज में खेलने के बाद मैं जनता हूं कि यह फ़ास्ट स्कोरिंग ग्राउंड है। ऐसे में एक गेंदबाज के तौर पर आपको अपनी लाइन और लेंथ सही रखने की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो इसका आपको रिवॉर्ड भी मिलता है।
दरअसल नॉटिंघमशायर ने पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और यह टीम नॉकआउट में भी अपनी जगह बनाने में असफल रही थी। वहीं इस टीम के कोच पीटर मूर्स ने शाहीन अफरीदी के बारे में बात करते हुए कहा कि, वह एक बॉक्स ऑफिस खिलाड़ी हैं। उनके आने से हमारी टीम को एक बेहतरीन और वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी मिल गया है, जो काफी शानदार और दिलचस्प भी है।
उन्होंने कहा कि, शाहीन अफरीदी के पास गेंदबाजी की बेहतरीन कला है। इसलिए हमें ऐसे ही गेंदबाज की जरूरत थी। शाहीन के आने से स्टार क्वालिटी हमारे पास होंगे और बाकी खिलाड़ियों पर भी इसका प्रभाव होगा। दरअसल शाहीन ने अपने आप को बड़े स्तर पर साबित किया है।