विराट कोहली ने इन 5 रिकॉर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़ा
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने छह मुकाबलों में 98.67 के औसत से 206 रन बनाए थे।
अद्यतन - नवम्बर 15, 2022 4:06 अपराह्न

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और तमाम लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो लेकिन विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले। चाहे कोई भी प्रारूप हो विराट कोहली ने टीम की ओर से हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने छह मुकाबलों में 98.67 के औसत से 206 रन बनाए थे। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर शीर्ष पर थे। उन्होंने छह मुकाबलों में 4 अर्धशतक भी जड़े। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी को तमाम लोग काफी लंबे समय तक याद रखेंगे।
इसी के साथ विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पांच रिकॉर्ड भी तोड़े जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। भारत की ओर से से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ही शानदार प्रदर्शन किया।
ये रहे वो 5 रिकॉर्ड्स जिनको कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़ा:
5- टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन

इस टूर्नामेंट की शुरुआत में रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन थे। उन्होंने उस समय तक 142 मुकाबलों में 3737 रन बनाए थे। लेकिन कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कप्तान शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 160 रन का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ा।
बता दें, विराट कोहली ने अभी तक 115 मुकाबलों में 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं। उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो इस प्रारूप में बहुत ही जल्द 5000 रन भी पूरे करेंगे।