टी-20 वर्ल्ड कप 2022: बाबर आजम ने किया खुलासा, बताया किसकी वजह से जिंबाब्वे के खिलाफ हारे मुकाबला
एक कप्तान के रूप में मैं यह मानता हूं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जिस तरीके की हमने बल्लेबाजी की वो काफी खराब थी: बाबर आजम
अद्यतन - Oct 28, 2022 5:13 pm

27 अक्टूबर 2022, इस तारीख को पाकिस्तानी टीम और उनके प्रशंसक पूरी तरह से भूलना चाहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी तरीक को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में पाकिस्तान को जिंबाब्वे के हाथों 1 रन से शिकस्त मिली। बता दें, इस स्टेज में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है।
पहले उनको भारत ने मात दी और अब जिंबाब्वे के हाथों भी उन्हें करारी शिकस्त मिली है। इस हार के बाद पाकिस्तान अपने पूल की अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है। बता दें, पाकिस्तान को जीतने के लिए 20 ओवर में 131 रन की दरकार थी लेकिन वो इतने ही ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और यह मैच 1 रन से हार गई।
इसी के साथ जब मुकाबले के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई तब बाबर आजम को पत्रकारों के सवाल अच्छे नहीं लगे। हालांकि इन सवालों का जवाब उन्होंने काफी अच्छी तरह से दिया।
कप्तान के रूप में मैं इस बात पर हामी भरता हूं कि एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया: बाबर आजम
मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में बाबर आजम ने पत्रकारों से कहा कि, ‘हमारी टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। हमारी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। शुरुआती 6 ओवरों में हमने खराब बल्लेबाजी की जिसकी वजह से इस मुकाबले को हम अपने नाम नहीं कर पाए। हालांकि शादाब खान और शान मसूद ने अच्छी साझेदारी की लेकिन शादाब के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए और इसी वजह से हमारी बल्लेबाजी के ऊपर दबाव आ गया।
शुरुआती 6 ओवरों में हम नई गेंद को अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाए। जो भी हमसे गलतियां हुई है उसको हम सीखकर अगले मैच में जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।’
इसी के बाद क्रिकट्रैकर के रिपोर्टर ने बाबर आजम से पूछा कि, ‘आप दोनों मुकाबले काफी पास आकर हारे हैं, आपको क्या लगता है कि दबाव में आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है?
I was in a chat with the Pakistan skipper @babarazam258 after an embarrassing defeat against Zimbabwe in the second consecutive match of the ICC T20 World Cup 2022. Here's a bit of what he said during the interaction.#ICCT20WorldCup #ZimVsPak #ICCT20WC #PAKvsZIM pic.twitter.com/yWMtwzASCD
— Umesh Sharma (@sharmaspeaks7) October 27, 2022
इसपर बाबर ने कहा कि, ‘एक कप्तान के रूप में मैं यह मानता हूं कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और जिस तरीके की हमने बल्लेबाजी की वो काफी खराब थी। हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिसकी वजह से हम मैच हार गए।’