पत्रकार ने बाबर आजम से IPL से संबंधित पूछा सवाल, पाकिस्तानी कप्तान ने साधी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पत्रकार ने बाबर आजम से IPL से संबंधित पूछा सवाल, पाकिस्तानी कप्तान ने साधी चुप्पी

पत्रकार का यह सवाल यही था कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं?

Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Babar Azam (Pic Source-Twitter)

2009 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भले ही उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत इतनी अच्छी ना रही हो लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। अब उन्हें 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेलना है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान इस बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।

हालांकि बाबर आजम से जब IPL से संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्हें थोड़ी बेचैनी हुई। दरअसल मुकाबले से पहले एक पत्रकार में बाबर आजम से IPL में खेलने से संबंधित एक सवाल पूछा जिस पर पाकिस्तानी कप्तान शांत हो गए। पत्रकार का यह सवाल यही था कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी IPL में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं?

पत्रकार के सवाल पर बाबर आजम ने साधी चुप्पी

पत्रकार ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछा कि, ‘IPL खेलने के फायदों के बारे में बात करें तो क्या आपको लगता है कि इस लीग में खेलने से आपकी टीम को काफी मदद मिलेगी और क्या भविष्य में ऐसी उम्मीद लगा सकते हैं कि आप लोग इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे?’

जैसे ही यह सवाल पूछा गया बाबर आज़म ने तुरंत अपने टीम के मीडिया मैनेजर की ओर देखा जिन्होंने इसका जवाब दिया कि, ‘ इस समय हम वर्ल्ड कप फाइनल से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे हैं।’

बता दें, 2009 से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलते हुए नहीं देखा गया है। दोनों देशों के राजनीतिक बहस की वजह से यह खिलाड़ी अब इस लीग में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की बात की जाए तो दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो भी टीम इस कप को अपने नाम करेगी वो वेस्ट इंडीज के बाद दूसरी टीम होगी जिन्होंने इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया हो।

close whatsapp