मिस्बाह उल हक हो गए हैं सूर्यकुमार यादव के 'जबरा' फैन, खूब कर रहे हैं उनकी तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिस्बाह उल हक हो गए हैं सूर्यकुमार यादव के ‘जबरा’ फैन, खूब कर रहे हैं उनकी तारीफ

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 34 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.7 के औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं।

suryakumar yadav and misbah ul haq (pic source-twitter)
suryakumar yadav and misbah ul haq (pic source-twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके टीम में आने के बाद से बल्लेबाजी में काफी मजबूती आ गई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव के पास सभी तरह के शॉर्ट्स है और उसी की वजह से टॉप ऑर्डर की भूमिका में भी काफी बदलाव देखने को मिला है।

बता दें, सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 34 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.7 के औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में यादव की भूमिका टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।

ए-स्पोर्ट्स के हवाले से मिस्बाह उल हक ने कहा कि, ‘सूर्यकुमार यादव के आ जाने से मुझे लगता है कि टीम की बल्लेबाजी में काफी मजबूती आई है। जिस तरह से वो गेंदबाजों के ऊपर कड़ा प्रहार करते हैं और उनके पास जिस तरह के शॉट्स हैं, उसको देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि टीम के टॉप ऑर्डर की भूमिका में भी काफी बदलाव आया है। फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए टीम के पास हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक भी है।

भारत ने इंग्लैंड जैसी रणनीति को अपना लिया है: मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक ने आगे कहा कि, ‘देखा जाए तो, पिछले वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने अपने रवैए में काफी बदलाव किया है। पहले उनकी रणनीति मौजूदा पाकिस्तान टीम जैसी होती थी, लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड जैसी रणनीति के साथ  खेलना शुरू कर दिया है, जिसका मतलब यह है कि सिर्फ गेंदबाजों के ऊपर कड़ा प्रहार किया जाए।

वो पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं और उसी तरह से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी खेलना शुरू कर दिया है। यहां तक कि विराट कोहली जो पहले आराम से अपना समय लेकर रन बनाते थे वो भी अब आते ही तेजी से खेलने को देखते हैं।’ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेलेगी।

close whatsapp