टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ग्लेन फिलिप्स की ये चोट न्यूजीलैंड को पड़ सकती है काफी भारी
श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 1:51 अपराह्न

29 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन के लंबे अंतर से मात देकर अपने सेमीफाइनल की जगह लगभग पक्की कर ली है। हालांकि अभी भी उन्हें इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच खेलने हैं।
श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने 64 गेंदों में 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लेकर श्रीलंका को तहस-नहस कर दिया। हालांकि टीम आने वाले मुकाबलों को लेकर ग्लेन फिलिप्स के लिए काफी चिंतित हैं।
दरअसल, फील्डिंग करते दौरान फिलिप्स की मांसपेशियों में एकदम से खिंचाव आ गया जिसकी वजह से उन्हें बीच मैदान से बाहर जाना पड़ा।
फील्डिंग के दौरान ग्लेन फिलिप्स की मांसपेशियों में आया खिंचाव
ये सब तब हुआ जब 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने अपने 8 विकेट मात्र 70 रन पर गंवा दिए थे। मुकाबले का 14वां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर श्रीलंका के कासुन रजिथा ने डीप मिड-विकेट में खड़े ग्लेन फिलिप्स की ओर शॉट खेला।
— Abhishek Sandikar (@Elonmast23) October 29, 2022
फिलिप्स तेजी से भागते हुए गेंद की ओर आए और आराम से गेंद को उठाकर गेंदबाज की ओर फेंका, लेकिन इसके तुरंत बाद वो वहीं रुके। फिलिप्स को लगा कि उनके पैर में कुछ तकलीफ हो रही है जिसके बाद वो स्ट्रेंचिंग करने लगे। एकदम से उनको पैर के पिछले भाग में दर्द उठा और वो भागकर बाउंड्री लाइन के पास जाकर लेट गए। तमाम न्यूजीलैंड प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि यह खिंचाव ज्यादा गंभीर ना हो क्योंकि अगर इस समय फिलिप्स चोटिल हो जाते हैं तो टीम को तगड़ा झटका लग सकता है।
बता दें, न्यूजीलैंड ने अभी तक ग्रुप 12 स्टेज में 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की है जबकि एक में बारिश के चलते मुकाबले को रद्द करना पड़ा था। पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मात दी और अब उन्होंने श्रीलंका को हराया है।
टीम को अब अपने अगले मुकाबले इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं और इन दोनों ही मुकाबले को वो अपना नाम करना चाहेंगी।